Dhanbad News: स्टेट लेप्रोसी ऑफिसर डॉ अरुण कुमार बुधवार को दो दिवसीय दौरे पर धनबाद पहुंचे. उन्होंने सिविल सर्जन कार्यालय में अधिकारियों के साथ बैठक कर जिले में चल रहे लेप्रोसी केस डिटेक्शन कैंपेन (एलसीडीसी) कार्यक्रम की समीक्षा की. 10 नवंबर से शुरू हुए अभियान के दौरान अब तक जिले में 78 नये कुष्ठ रोगियों की पहचान हुई है. इसमें निरसा में सर्वाधिक 19 कुष्ठ रोगी पाये गये. इसके अलावा बलियापुर में 12, तोपचांची में नौ, टुंडी में पांच, बाघमारा में छह व झरिया में छह नये कुष्ठ रोगी पाये गये. लगभग 1200 से अधिक सैंपलों की स्क्रीनिंग बाकी है. डॉ अरुण कुमार ने प्रखंडवार अभियान की समीक्षा की. इससे पूर्व सीएस कार्यालय में सिविल सर्जन डॉ आलोक विश्वकर्मा, जिला कुष्ठ निवारण पदाधिकारी डॉ मंजू दास समेत अन्य ने बुके देकर उनका स्वागत किया. अभियान को लेकर जिला स्वास्थ्य विभाग द्वारा प्रस्तुत आंकड़ों को देख स्टेट लेपरोसी ऑफिसर ने संतुष्टि जाहिर की.
आज टुंडी में करेंगे अभियान की समीक्षा
स्टेट लेपरोसी ऑफिसर डॉ अरुण कुमार गुरुवार को टुंडी जायेंगे. टुंडी के विभिन्न जगहों पर जाकर स्वास्थ्य विभाग द्वारा चलाये जा रहे एलसीडीसी कार्यक्रम की समीक्षा करेंगे. गुरुवार को एलसीडीसी कार्यक्रम का अंतिम दिन है. पूर्व में 10 से 26 नवंबर तक अभियान चलाने की तिथि थी. बाद में स्वास्थ्य मुख्यालय के निर्देश के बाद अभियान को आठ दिन बढ़ाया गया था.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

