11.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

जालसाजों ने एटीएम कार्ड बदल तीन को उलझाया पुलिस भी असमंजस में

कोडरमा कोर्ट के कर्मचारी व छात्र बुलाये गये धनबाद थाना बीसीसीएलकर्मी की रकम दोनों के खाते में हुई थी ट्रांसफर धनबाद : एटीएम बदलने वाले जालसाज गिरोह के कारण धनबाद अौर कोडरमा के तीन लोग परेशान हैं. धनबाद के बीसीसीएलकर्मी, कोडरमा कोर्ट के चतुर्थवर्गीय कर्मचारी व वहां का छात्र धनबाद थाना का चक्कर लगा रहे […]

कोडरमा कोर्ट के कर्मचारी व छात्र बुलाये गये धनबाद थाना

बीसीसीएलकर्मी की रकम दोनों के खाते में हुई थी ट्रांसफर
धनबाद : एटीएम बदलने वाले जालसाज गिरोह के कारण धनबाद अौर कोडरमा के तीन लोग परेशान हैं. धनबाद के बीसीसीएलकर्मी, कोडरमा कोर्ट के चतुर्थवर्गीय कर्मचारी व वहां का छात्र धनबाद थाना का चक्कर लगा रहे हैं. कोडरमा से आये दोनों अपनी बेगुनाही के सबूत देने में लगे हैं. बीसीसीएलकर्मी अपनी रकम वापस दिलाने व कार्रवाई को लेकर एसएसपी से भी गुहार लगा चुके हैं.
मामला है बीसीसीएल कर्मी मुरलडीह निवासी प्रफुल्ल कुमार सामल के खाते से लगभग तीन लाख की खरीदारी व रकम ट्रांसफर का. प्रफुल्ल का एटीएम कार्ड तीन फरवरी को जालसाजों ने झांसा देकर बदल लिया. खाते से लगभग तीन लाख की निकासी हो गयी. धनबाद थाना में छह फरवरी को केस दर्ज कराया गया.
बैंक खाता का स्टेटमेंट भी पुलिस को दिया गया. खाते से 30 हजाार कोडरमा के चतुर्थवर्गीय कर्मचारी अरुण पासवान के खाते में व 75 हजार रुपये तिलैया के छात्र सौरभ कुमार के खाते में ट्रांसफर हुए थे. शेष राशि की खरीदारी व एटीएम से कैश निकासी कर ली गयी. बैंक खाता से मिले नाम व ठिकाना के आधार पर धनबाद थाना की पुलिस कोडरमा पहुंची.
कोडरमा में अरुण पासवान के घर जाने पर उसने खाता से लेन-देन पर अनभिज्ञता जतायी. अरुण ने पुलिस को बताया कि उसका एटीएम कार्ड तीन फरवरी को बदल लिया गया था. उसे दूसरे का एटीएम दे दिया गया था. उसने अपना एटीएम बंद करवा दिया है. कोडरमा थाना में सूचना दे दी थी. जाली एटीएम कोडरमा थाना में ही जमा है.
पुलिस ने अरुण के खाते में जमा 20 हजार रुपये प्रफुल्ल के खाते में ट्रांसफर करवा दिये थे. जालसाजों ने 30 हजार रुपये अरुण के खाते में ट्रांसफर किये थे जिसमें से 10 हजार तत्काल निकाल लिये गये थे. बैंक द्वारा भी बताया गया कि अरुण का एटीएम कार्ड बदल लिया गया था.
धनबाद पुलिस सौरभ के घर पहुंची उसके खाते में 75 हजार ट्रांसफर हुए थे, जिसे जालसाजों ने निकाल लिया था. जालसाज ने चार फरवरी को झांसा देकर सौरभ का एटीएम कार्ड बदल लिया था. सौरभ को किसी मो कासिम का एटीएम दे दिया गया था. सौरभ की ओर से भी पुलिस में सूचना दर्ज है. डीएसपी के सुपरविजन में धनबाद थाना में दर्ज मामले में धोखाधड़ी के साथ आइटीएक्ट की धारा भी जोड़ दी गयी है.
दोनों के खाते में रकम ट्रांसफर हुआ था जिस कारण दोनों पर केस ट्रू कर दिया गया है. दोनों की संलिप्तता के कोई साक्ष्य पुलिस को नहीं मिले हैं. दोनों अपने परिजनों के साथ सोमवार की सुबह से धनबाद थाना में बैठे हुए हैं. पुलिस भी असमंजस में है.
Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel