आम लोगों व राज्य सरकार के साथ हो रही ठगी
एफएम पर लोग नहीं सुन पा रहे पीएम के मन की बात
धनबाद : धनबाद में लगने वाला रेडियो ट्रांसमीटर एक बार फिर दूसरी जगह (संभवत: पश्चिम बंगाल) शिफ्ट हो गया है. इस तरह रेडियो स्टेशन के मामले में धनबाद के साथ फिर एक बार ठगी हुई है, जो न केवल धनबाद की जनता के साथ है, बल्कि राज्य सरकार के भी साथ है. कोलाकुसमा में करीब ढाई एकड़ भूमि राज्य सरकार ने ऑल इंडिया रेडियो को रेडियो स्टेशन के लिए मुफ्त में दी थी. भूमि मुफ्त में देने की शर्त थी कि यहां केवल रेडियो स्टेशन ही बनेगा,
दूसरा कुछ नहीं. बहरहाल रेडियो स्टेशन को लेकर स्थिति अब तक काफी निराशाजनक रही है, लेकिन दूरदर्शन का कार्यालय जरूर खुल गया है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मन की बात शुरू होने से लोगों में एक बार फिर उम्मीद जगी थी, पर ऐसा होता नहीं दिख रहा है. लोग एफएम पर मन की बात भी नहीं सुन पा रहे हैं.
लाखों की भूमि : राज्य सरकार ने लाखों रुपये की भूमि रेडियो स्टेशन के लिए मुफ्त में दे दी थी, जबकि इस भूमि की कीमत करीब 73 लाख रुपये थी. अन्य राज्यों में मुफ्त में ऑल इंडिया रेडियो को स्टेशन के लिए भूमि नहीं मिलती है. राज्य सरकार को भी रेडियो स्टेशन से लोगों के मनोरंजन व रोजगार की उम्मीद थी. रेडियो के नाम पर यहां केवल 100 वाट का ट्रांसमीटर लगा है, जिससे सिर्फ दूसरे स्टेशन के कार्यक्रमों का प्रसारण होता है.
होना था यह : धनबाद में 10 केवीए का ट्रांसमीटर लगना था. इसके लिए दो मिनी साउंड प्रूफ स्टूडियो का भी निर्माण हो चुका है, ताकि स्थानीय कलाकारों को अपनी प्रतिभा प्रस्तुत करने का मौका मिले. इसके अलावा 65 केवीविए का जेनरेटर भी लगाया गया था. इससे पहले धनबाद का रेडियो ट्रांसमीटर अमृतसर शिफ्ट हो गया था.
देवघर में एफएम : सूत्रों के मुताबिक जल्द ही देवघर के लोग गुड मॉर्निंग देवघर सुन सकेंगे. देवघर में आकाशवाणी व दूरदर्शन का केंद्र स्थापित हो सकता है. इसके लिए मंत्रालय की ओर से रिपोर्ट मांगी गयी थी, जो भेजा जा चुका है. यहां प्रबल राजनीतिक इच्छाशक्ति के कारण लोग जल्द ही एफएम को सुन सकेंगे.
