धनबाद : उर्जा विभाग की ओर से मंगलवार को चलाये गये छापामारी अभियान में 261 जगहों पर छापामारी की गयी, 67 लोगों पर एफआइआर की गयी. जबकि छह लाख, 54 हजार रुपये जुर्माना लगाया गया.
यूनियन का धरना: मांगों को लेकर झारखंड स्टेट इलेक्ट्रिक सप्लाई वर्कर्स यूनियन के लोगों ने ऊर्जा विभाग के प्रमंडल कार्यालय के समक्ष धरना दिया. इसके बाद कार्यपालक अभियंता के साथ वार्ता हुई. यूनियन का दावा है कि सभी बिंदुओं पर सहमति बनी है. मौके पर यूनियन के बबन प्रसाद सिंह, आरके श्रीवास्तव, श्रीराम सिंह, जर्नादन प्रसाद सिन्हा, प्रबंधन की ओर से इइ राजेश सिंह, भवेश तिवारी, सुनील कुमार, मनीष कुमार वर्मा थे.
