धनबाद: रांची व जमशेदपुर के साथ साथ धनबाद में भी प्रीपेरेट्री परीक्षा होगी. इसमें आइआइटी-जेइइ परीक्षा में शामिल होने वाले 12वीं कक्षा के स्टूडेंट्स शामिल हो सकते हैं. परीक्षा पुपिलफ्रेंडऑर्गनाइजेशन ले रहा है.
परीक्षा में 80 फीसदी अंक वाले को छात्रवृत्ति दी जाती है. धनबाद, रांची व जमशेदपुर से बड़ी संख्या में आइआइटी-जेइइ परीक्षा में स्टूडेंट्स शामिल होते हैं. संस्था की ओर से यह परीक्षा जनवरी में ली जायेगी. अधिक जानकारी के लिए 7679028486 मोबाइल नंबर पर संपर्क किया जा सकता है.
जनवरी में ऑर्गनाइजेशन स्कॉलरशिप एग्जाम भी आयोजित करेगा. इसमें पहली-बारहवीं कक्षा के स्टूडेंट्स भाग ले सकते हैं. इसमें मैट परीक्षा सामान्य ज्ञान , एनइएसइ अंगरेजी भाषा, कैट कंप्यूटर एवं साइबर उपलब्धता और नैक की परीक्षा कला एवं चित्रंकन की होती है.