Dhanbad News : सीटू का विशाखापट्टनम में होने जा रहे 18वें राष्ट्रीय सम्मेलन पर सोमवार को संबद्ध मजदूर यूनियनों ने सिंदरी कार्यालय पर झंडा फहराकर झंडा दिवस मनाया. सीटू का केंद्रीय कमेटी ने देश भर में झंडा दिवस मनाने का आह्वान किया था. सिंदरी में सीटू से संबद्ध ठेका मजदूर यूनियन के महामंत्री गौतम प्रसाद ने केडी कॉलोनी रोहड़ाबांध में लाल झंडा फहराकर दिवस मनाया. मौके पर यूनियन के कार्यकारी अध्यक्ष विकास कुमार ठाकुर, दीपक बनर्जी, शिबू राय, रामलाल महतो, राज नारायण तिवारी, मुकेश कुमार आदि अपने विचार रखे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

