Dhanbad News : धनबाद-चंद्रपुरा रेल लाइन के बांसजोड़ा रेलवे स्टेशन के समीप अंडरपास पुल बनने का काम शुरू हो गया है. पुल को बनने में करीब एक साल का समय लगेगा, जिसके बाद लोगों को आवागमन के लिए रेलवे गेट खुलने का इंतजार नहीं करना पड़ेगा. अंडर पास बनाने का टेंडर हो चुका और काम भी शुरू कर दिया है. रेलवे अधिकारी पीके श्रीवास्तव ने बताया कि अंडरपास पुल बनाने से पहले जमीन के नीचे की स्थिति का पता लगाया जाता है. सब-कुछ ठीक रहने के बाद काम शुरू किया जाता है, वैसे भी यह इलाका अग्नि प्रभावित है. जमीन के अंदर की स्थिति को पता करने के लिए ड्रिलिंग का काम शुरू कर दिया गया है. उन्होंने बताया कि टेंडर की प्रक्रिया पूरी कर ली गयी है. अंडर पास बनने के बाद बांसजोड़ा रेलवे गेट को बंद कर दिया जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

