10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बच्चों के भविष्य के साथ खिलवाड़

धनबाद. आइएसएल एनेक्सी के अभिभावकों का एक प्रतिनिधिमंडल शुक्रवार को ‘एक और प्रयास’ के अध्यक्ष मानस प्रसून के नेतृत्व में डॉ शोभा सिन्हा से मिला. अभिभावकों ने प्रबंधन पर आरोप लगाया कि आपने हमारे बच्चों के भविष्य के साथ खिलवाड़ किया है. आज आइएसएल एनेक्सी और आइएसएम प्रबंधन के बीच सहमति और असहमति में बच्चों […]

धनबाद. आइएसएल एनेक्सी के अभिभावकों का एक प्रतिनिधिमंडल शुक्रवार को ‘एक और प्रयास’ के अध्यक्ष मानस प्रसून के नेतृत्व में डॉ शोभा सिन्हा से मिला. अभिभावकों ने प्रबंधन पर आरोप लगाया कि आपने हमारे बच्चों के भविष्य के साथ खिलवाड़ किया है. आज आइएसएल एनेक्सी और आइएसएम प्रबंधन के बीच सहमति और असहमति में बच्चों का भविष्य अधर में लटक गया है.

आइएसएल एनेक्सी प्रबंधन ने अभिभावकों को अंधेरे में रखा. नहीं बताया गया कि आपके बच्चों का भविष्य कभी भी खतरे में आ सकता है. स्कूल की एक-एक चीज़ पर पहला अधिकार बच्चों अभिभावकों का है.

हमें अनभिज्ञ रख कर हमारे साथ खिलवाड़ किया गया. स्कूल कैसे चले इस पर ध्यान न देकर कैसे यह स्वत: बंद हो जाये इस पर दिमाग लगाया गया. स्कूल प्रबंधन को भी क़ानून का पाठ पढ़ायेंगे. प्रतिनिधिमंडल में जगबंधुनाथ मंडल, मो सितारा, तुलसी महतो, राजेश, अनिता रवानी, विनीता सिंह, नरेश गोप, संचयन चटर्जी, विकास, बसंती देवी, पार्वती देवी, नारू मंडल, नवीन अग्रवाल, प्रमोद मंडल आदि मौजूद थे.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel