आइएसएल एनेक्सी प्रबंधन ने अभिभावकों को अंधेरे में रखा. नहीं बताया गया कि आपके बच्चों का भविष्य कभी भी खतरे में आ सकता है. स्कूल की एक-एक चीज़ पर पहला अधिकार बच्चों अभिभावकों का है.
हमें अनभिज्ञ रख कर हमारे साथ खिलवाड़ किया गया. स्कूल कैसे चले इस पर ध्यान न देकर कैसे यह स्वत: बंद हो जाये इस पर दिमाग लगाया गया. स्कूल प्रबंधन को भी क़ानून का पाठ पढ़ायेंगे. प्रतिनिधिमंडल में जगबंधुनाथ मंडल, मो सितारा, तुलसी महतो, राजेश, अनिता रवानी, विनीता सिंह, नरेश गोप, संचयन चटर्जी, विकास, बसंती देवी, पार्वती देवी, नारू मंडल, नवीन अग्रवाल, प्रमोद मंडल आदि मौजूद थे.