Dhanbad News: प्रतिनिधि, चिरकुंडा. मनरेगा बचाओ संग्राम के तहत एग्यारकुंड प्रखंड कांग्रेस कमेटी द्वारा प्रखंड की शिवलीबाड़ी उत्तर पंचायत के अली मुहल्ला व आमकुड़ा पंचायत के मैथन में जनसंवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया. मौके पर जिलाध्यक्ष संतोष कुमार सिंह ने कहा कि मनरेगा सिर्फ एक योजना नहीं, बल्कि करोड़ों गरीब और मजदूर परिवारों की आजीविका का मजबूत आधार है. इसका नाम बदलना जनता की भावनाओं और योजना के मूल उद्देश्य के साथ खिलवाड़ है. उन्होंने केंद्र सरकार पर आरोप लगाया कि वह जनकल्याणकारी योजनाओं की पहचान मिटाकर राजनीतिक लाभ लेने का प्रयास कर रही है. कहा कि लोकतंत्र की असली ताकत सवाल पूछने की आज़ादी, संस्थाओं की स्वतंत्रता व जनता के अधिकारों की रक्षा में होती है. जब इन मूल्यों पर चोट होती है, तब देश का भविष्य खतरे में पड़ जाता है. इसलिए आज जरूरत है कि हम संविधान, लोकतंत्र और देश की एकता की रक्षा के लिए सजग और संगठित हों. मौके पर प्रखंड अध्यक्ष जियाउल हुसैन, चिरकुंडा नगर अध्यक्ष शशिभूषण नाथ तिवारी, फहीम अहमद, लोकनाथ प्रसाद, अयाज अंसारी, मो आजाद, आदित्य कुमार, शंभु शरण शर्मा, आफताब आलम, जाहीद खान, हसीब खान, हैदर अली, फिजरूजमा खान, आलम खान सहित कई लोग मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

