धनबाद: महापर्व छठ को लेकर फल बाजार गुलजार हो गया है. रविवार तक बरवाअड्डा मंडी में 213 ट्रक फल पहुंचा. मंडी में पर्याप्त फल मंगाये गये हैं. हालांकि पिछले साल से फलों की कीमत में हल्की उछाल है. सोमवार से खुदरा बाजार में रौनक दिखेगी. रविवार को बरवाअड्डा मंडी में भारी भीड़ थी. खुदरा कारोबारी थोक में फल की खरीदारी कर रहे थे.
सबसे अधिक केला की आवक है. आंध्रा के अलावा बंगाल से भी केला की आवक हो रही है. अांध्रा का भाड़ा अधिक होने के कारण बंगाल से केला व नारियल की आवक अधिक हो रही है. इस बार काश्मीर से सीधे मंडी तक सेब पहुंच रहा है. घाघर भी लॉट में मंगाया गया है. रविवार तक 200 ट्रक फलों की बिक्री हो चुकी है.
विदेशी नसपाति की खूब डिमांड : इस बार बरवाअड्डा मंडी में विदेशी नसपाति की कुछ गाड़ियां आयी है. हालांकि इसकी कीमत देशी नसपाति से काफी अधिक है. मंडी में ही एक हजार से बारह सौ रुपये (प्रति दस किलो) की पेटी बिक रही है. जबकि देशी नसपाति 400-500 रुपये पेटी है.
नहीं पहुंचा हाजीपुर का केला : मंडी में इस बार हाजीपुर का केला नहीं पहुंचा. कारोबारियों की मानें तो बिहार में ही हाजीपुर केला की खूब डिमांड है. लिहाजा इस बार हाजीपुर का केला मंडी नहीं आया है. आंध्रा व बंगाल के केले पर पूरा कोयलांचल निर्भर है.
बाजार शुल्क खत्म, मंडी के बाहर भी उतरा फल
बाजार शुल्क खत्म होने से इस बार केंदुआ, झरिया, पुराना बाजार, हीरापुर आदि बाजार में फल की गाड़ियां मंगायी गयी. हालांकि इससे बरवाअड्डा मंडी पर कोई खास असर नहीं हुआ. बताते चलें कि पूर्व में बाजार शुल्क के रूप में माल का एक प्रतिशत शुल्क लिया जाता था. सरकार ने बाजार शुल्क ही खत्म कर दिया है. लिहाजा फलों की अावक पर कोई रोक-टोक नहीं है.
रिंकू सिंह, बरवाअड्डा मंडी : बाजार काफी अच्छा है. पूजा में फलों की कमी नहीं होगी. डिमांड के अनुसार पर्याप्त मात्रा में फल मंडी मंगाये गये हैं. सोमवार से खुदरा बाजार में फलों की डिमांड बढ़ेगी.
मोंटी अरोड़ा, बरवाअड्डा मंडी : मंडी में पर्याप्त मात्रा में फल मंगाये गये हैं. बाजार ठीक ठाक है. सोमवार तक मंडी में भीड़ होगी. कुछ फलों में हल्की उछाल है.
महेंद्र गुप्ता, बरवाअड्डा मंडी : बाजार समिति भंग होने से मंडी को कोई असर नहीं पड़ा. मंडी से बाहर भी फल की गाड़ी आयी है. मैने जितना फल मंगाया था सभी बिक गये.
मंडी में फलों की कीमत
केला : 100-300 रु प्रति घौंद, सेव : 400-450 रु(10 किलो) पेटी, नारियल : 1500-2000 (प्रति सैकड़ा), नसपाति (विदेशी) : 1000-1200 रु(10 किलो) पेटी, संतरा : 250-450 रु(20 किलो) पेटी, ईख : 350-400 रु(25 पीस).
पूजन सामग्री की कीमत
छोटी टोकरी : 50-150 रुपये, बड़ा दउरा : 160-350 रुपये, सूप : 40- 60 रुपये , दीया : 50 से 60 रुपये सैकड़ा.