18.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

भाजपा का समर्थन के लिए जुटे कई दावेदार

धनबाद: रांची से आये भाजपा नेताओं के समक्ष मेयर पद की उम्मीदवारी के लिए बड़ी संख्या में लोग जुटे. दावेदारी करने वालों में जगत महतो, शकील राणा, सुंदर यादव भी शामिल हैं. इधर कृष्णा अग्रवाल ने कहा कि उनकी पत्नी वार्ड नंबर 44 की पार्षद है इसलिए उनसे बेहतर नगर निगम की समस्याओं को कौन […]

धनबाद: रांची से आये भाजपा नेताओं के समक्ष मेयर पद की उम्मीदवारी के लिए बड़ी संख्या में लोग जुटे. दावेदारी करने वालों में जगत महतो, शकील राणा, सुंदर यादव भी शामिल हैं. इधर कृष्णा अग्रवाल ने कहा कि उनकी पत्नी वार्ड नंबर 44 की पार्षद है इसलिए उनसे बेहतर नगर निगम की समस्याओं को कौन समझ सकता है.

जगत महतो ने कहा कि वह झारखंड आंदोलनकारी रहे हैं. दावा किया कि उनके कहने पर नगर विकास मंत्री सीपी सिंह ने महापौर का पद ओबीसी किया. प्रदेश से आये भाजपा के पदाधिकारी राकेश प्रसाद ने बताया यहां से आधा दर्जन नाम आये हैं और वे उन नामों को प्रदेश कमेटी की एक मई को होने वाली बैठक में रख देंगे .

उसी बैठक में प्रत्याशी का नाम तय होगा. उन्होंने इस बात से इनकार किया कि बाहर में कोई हंगामा हुआ. कहा कि वह कोई नाम तय करने नहीं आये हैं बल्कि लोगों से बातचीत कर उन नामों को प्रदेश तक पहुंचाने आये हैं. बताया कि 10 – 10 लोगों के ग्रुप बनाकर सबकी सुनें. उन्होंने इस बात से इनकार किया कि कोई यहां से नाराज होकर गया है. उन्होंने कहा कि यह चुनाव पार्टी स्तर की नहीं हो रही है लेकिन भाजपा यह चाहती है कि जो भी प्रत्याशी हो वह भाजपा समर्थित हो. मौके पर जिला अध्यक्ष हरि प्रकाश लाटा, प्रो रीता वर्मा, संजय झा व अन्य लोग थे.

अग्रसेन भवन में उमड़े कार्यकर्ता
प्रदेश से नेताओं के आने की सूचना मिलते ही देखते – देखते पूरा अग्रसेन भवन कार्यकर्ताओं से भर गया. इस बीच हरजिंदर सिंह कांके एवं विकास सिन्हा के बीच बकझक भी हुई. भाजपा के एक बड़े नेता ने कहा कि प्रत्याशी का नाम तो ऊपर से ही तय होगा. बस कार्यकर्ताओं में उत्साह और जोश भरने के लिए ऐसा किया जाता है. उन्होंने कहा कि चूंकि यह दलीय चुनाव नहीं है इसलिए भाजपा एवं उसका समर्थक कोई भी उम्मीदवार हो सकता है, इसमें कोई बुराई नहीं है.
Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel