धनबाद: धनबाद में मनचलों का मन काफी बढ़ गया है. लड़कियों के परिजन साथ रहने के बावजूद वे छेड़खानी से बाज नहीं आ रहे हैं. कोयला नगर ग्राउंड के समीप शनिवार को भी बाइकर्स ने एक छात्र के साथ छेड़खानी की. वह अपनी मां के साथ पैदल जा रही थी, तभी पीछे से आ रहे बाइक सवार दो लड़कों ने फब्तियां कसनी शुरू कर दी. विरोध करने पर वे तेजी से कुसुम विहार रिंग रोड की ओर भाग निकले. पुलिस को घटना की जानकारी नहीं है.
उधर, छेड़खानी का विरोध करने पर शुक्रवार को मुरली नगर के अंकित ओझा के साथ मारपीट के मामले में सरायढेला थाना में केस दर्ज किया गया है. अंकित के पिता आशुतोष ओझा की शिकायत पर सौरभ, बेंजो व गोलू नामक युवकों के खिलाफ मामला दर्ज हुआ है.

