यह जानकारी जिला आरसीएच पदाधिकारी डॉ बीके गोस्वामी ने सीएस सभागार में पेंटावेलेंट वैक्सीन पर मीडिया के लिए आयोजित कार्यशाला में दी. उनके साथ वल्र्ड हेल्थ ऑर्गेनाइजेशन धनबाद के सर्विलेंस मेडिकल अफसर डॉ एस चौधरी मौजूद थे. डॉ गोस्वामी ने बताया कि वैक्सीन से संबंधित प्रशिक्षण पूरी हो चुकी है. केंद्रों पर एएनएम टीके देंगी.
टीके को कोल्ड चेन मैनेजमेंट के आधार पर रखा जायेगा. धनबाद में 66 हजार 775 बच्चों को टीका देने का लक्ष्य रखा गया है, हालांकि इसे बिल्कुल नये बच्चे को ही दिया जायेगा. जो पहले से टीके लगवा रहे हैं, उन बच्चों को पुराने टीके ही दिये जायेंगे. बाजार में इस टीके के लिए लगभग 1200 रुपये तक खर्च होते हैं.

