22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अगले हफ्ते से आंगनबाड़ी में पेंटावेलेंट

धनबाद: पेंटावेलेंट वैक्सीन की तीन हजार वॉयल बुधवार को धनबाद पहुंच गयी है. गुरुवार को रांची में मुख्यमंत्री रघुवर दास इस वैक्सीन का उद्घाटन करेंगे. इसके साथ ही धनबाद में अगले सप्ताह से ही यह वैक्सीन आंगनबाड़ी केंद्रों पर मिलने लगेंगे. यह जानकारी जिला आरसीएच पदाधिकारी डॉ बीके गोस्वामी ने सीएस सभागार में पेंटावेलेंट वैक्सीन […]

धनबाद: पेंटावेलेंट वैक्सीन की तीन हजार वॉयल बुधवार को धनबाद पहुंच गयी है. गुरुवार को रांची में मुख्यमंत्री रघुवर दास इस वैक्सीन का उद्घाटन करेंगे. इसके साथ ही धनबाद में अगले सप्ताह से ही यह वैक्सीन आंगनबाड़ी केंद्रों पर मिलने लगेंगे.

यह जानकारी जिला आरसीएच पदाधिकारी डॉ बीके गोस्वामी ने सीएस सभागार में पेंटावेलेंट वैक्सीन पर मीडिया के लिए आयोजित कार्यशाला में दी. उनके साथ वल्र्ड हेल्थ ऑर्गेनाइजेशन धनबाद के सर्विलेंस मेडिकल अफसर डॉ एस चौधरी मौजूद थे. डॉ गोस्वामी ने बताया कि वैक्सीन से संबंधित प्रशिक्षण पूरी हो चुकी है. केंद्रों पर एएनएम टीके देंगी.

एक इंजेक्शन में पांच टीके: डॉ गोस्वामी ने बताया कि पेंटावेलेंट वैक्सीन की एक सूई में पांच टीके होंगे. अर्थात एक बार इंजेक्शन देने पर बच्चे को पांच टीके लग जायेंगे. इसमें डिप्थेरिया, पटरुसस, टीटनस, हेपेटाइटिस व हिब (मस्तिष्क ज्वर व अन्य) के टीके होंगे. भारत में पहली बार हिब के टीके सरकारी स्तर पर मिल रहे हैं. हिब से मस्तिष्क ज्वर, निमोनिया, सेफ्टीसिमिया, सेप्लिक ऑर्थराइटिस, ओस्टेयोमेलाइटिस आदि बीमारी से बचा जा सकेगा.

टीके को कोल्ड चेन मैनेजमेंट के आधार पर रखा जायेगा. धनबाद में 66 हजार 775 बच्चों को टीका देने का लक्ष्य रखा गया है, हालांकि इसे बिल्कुल नये बच्चे को ही दिया जायेगा. जो पहले से टीके लगवा रहे हैं, उन बच्चों को पुराने टीके ही दिये जायेंगे. बाजार में इस टीके के लिए लगभग 1200 रुपये तक खर्च होते हैं.

परेशानी हो तो सूचना दें: डॉ गोस्वामी ने बताया कि दस लाख में एक दो बच्चे को ही इसका साइड इफेक्ट हो सकता है. हल्का बुखार, उल्टी, सूजन की शिकायत हो सकती है, लेकिन इससे घबराना नहीं है. कहा कि पेंटावेलेंट से संबंधित किसी भी तरह की जानकारी के लिए डॉ बीके गोस्वामी (9471307716) व डब्ल्यूएचओ के डॉ एस चौधरी (9471192135) के नंबर पर सूचना प्राप्त कर सकते हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें