11.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

मोहन भागवत, अशोक सिंघल आयेंगे धनबाद

धनबाद : एकल विद्यालय अभियान के 25 वर्ष पूरे होने पर एक-तीन मार्च तक परिणाम कुंभ का आयोजन किया जायेगा. इसमें राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सरसंघचालक मोहनराव भागवत, विश्व हिंदू परिषद के अंतरराष्ट्रीय संरक्षक अशोक सिंघल, साध्वी ऋतंभरा, जी नेटवर्क के चेयरमैन सुभाष चंद्रा समेत विदेशों में रह रहे करीब 70 शिष्टमंडल आयेंगे. पहले दिन […]

धनबाद : एकल विद्यालय अभियान के 25 वर्ष पूरे होने पर एक-तीन मार्च तक परिणाम कुंभ का आयोजन किया जायेगा. इसमें राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सरसंघचालक मोहनराव भागवत, विश्व हिंदू परिषद के अंतरराष्ट्रीय संरक्षक अशोक सिंघल, साध्वी ऋतंभरा, जी नेटवर्क के चेयरमैन सुभाष चंद्रा समेत विदेशों में रह रहे करीब 70 शिष्टमंडल आयेंगे.
पहले दिन गोल्फ ग्राउंड में एक विशाल संगम होगा, जिसमें राज्य के पांच हजार एकल विद्यालय ग्रामों के 40 हजार ग्राम समिति सदस्य शामिल होंगे. गांव से आये प्रतिनिधियों की तीन जगहों कोयला भवन मैदान, बरवड्डा एयरपोर्ट एवं रेलवे स्टेडियम से 11:30 बजे शोभायात्रएं निकाली जायेगी, जो एक बजे तक गोल्फ ग्राउंड पहुंचेगी. 2:30 बजे एकल संगम का मंचीय कार्यक्रम होगा एवं शाम 5:30 बजे स्व मदन बाबू को पुष्पांजलि ज्योति भवन में दी जायेगी.
टाउन हॉल में पहले दिन 11:30 बजे प्रदर्शनी का उद्घाटन भी होगा. उक्त बातें केंद्रीय सह अभियान प्रमुख एवं परिणाम कुंभ सह संयोजक ललन कुमार शर्मा ने कही. वे रविवार को धैया में पत्रकार वार्ता को संबोधित कर रहे थे. मौके पर आयोजन समिति के अध्यक्ष केदार मित्तल, सचिव केशव हड़ोदिया, इंद्रजीत सिंह आदि मौजूद थे.
एक लाख का लक्ष्य : श्री हड़ोदिया ने बताया कि एक लाख गांवों तक एकल विद्यालय ले जाने का लक्ष्य है एवं उससे चार लाख गांवों से संपर्क होगा. कार्यक्रम में पद्मश्री अशोक भगत भी शामिल होंगे. श्री भागवत एक मार्च को शाम सात बजे आयेंगे, जबकि साध्वी ऋतंभरा एक मार्च को प्रवचन के बाद प्रस्थान कर जायेंगी. 1989 में रतनपुर टुंडी में 60 गांवों में धनबाद के ही प्रतिष्ठित समाज सेवी स्व मदन लाल अग्रवाला ने एकल विद्यालय की शुरुआत की थी.
कार्यक्रम के लिए करीब 80 हजार खाने के पैकेट की व्यवस्था परिवारों एवं संस्थाओं से की जा रही है. दो-तीन मार्च को एकल के पंचमुखी शिक्षा के पांच विषयों के अलग-अलग सत्र चलेंगे, जिसमें विभिन्न प्रदेशों से आये प्रतिनिधि अपना-अपना अनुभव बतायेंगे. 25 वर्षो के कार्यो के अनुभवों एवं उपलब्धियों के आधार पर कई प्रकाशन भी होंगे, जिसमें परिणाम संग्रह एकल की पहचान पुस्तिका व चार डॉक्यूमेंट्री फिल्मों का लोकार्पण होगा. कार्यक्रम में 25 वर्षो में कार्यक्रमों द्वारा समाज में आये परिवर्तन की समीक्षा व योजना बनायी जायेगी.
Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel