कोर्ट रोड स्थित सदर अस्पताल में मरीजों को अल्ट्रासोनोग्राफी (यूएसजी) और एक्स-रे सेवा सेवा का लाभ देने के लिए थ्री फेज कनेक्शन व वायरिंग का कार्य शुरू कर दिया गया है. आने वाले समय में मरीजों को यूएसजी व एक्स-रे सेवा का लाभ एक ही छत के नीचे मिलेगा. वर्तमान में मरीजों को इन सेवाओं के लिए निजी क्लीनिकों का रुख करना पड़ता है. यूएसजी मशीन की खरीदारी प्रक्रिया चल रही है. मशीन को संचालित करने के लिए थ्री फेज कनेक्शन व वायरिंग की जरूरत है. मशीन लगने के बाद मरीजों को पेट, किडनी, लीवर और महिला रोग संबंधी जांच के लिए इधर-उधर भटकना नहीं पड़ेगा.
अस्पताल में पहुंच चुकी है एक्स-रे मशीन
अस्पताल प्रबंधन ने बताया कि नयी एक्स-रे मशीन अस्पताल पहुंच चुकी है. अब केवल इंस्टॉलेशन का काम बाकी है. वर्तमान में मरीजों को एक्स-रे सेवा अस्पताल परिसर स्थित टीबी विभाग में लगी पुरानी मशीन से दी जा रही है.वर्क्स डिपार्टमेंट ने शुरू किया वायरिंग का काम
मशीनों को सुचारु रूप से चलाने के लिए अस्पताल भवन में जेबीवीएनएल द्वारा नई थ्री-फेज विद्युत कनेक्शन की व्यवस्था की जा रही है. इसके अलावा झारखंड ऊर्जा निगम के वर्क्स डिपार्टमेंट ने वायरिंग कार्य शुरू कर दिया है.मरीजों को मिलेगा लाभ
इन आधुनिक सुविधाओं के शुरू होने के बाद मरीजों को इलाज के दौरान जांच संबंधी दिक्कतों से छुटकारा मिलेगा. अभी तक अल्ट्रासोनोग्राफी के लिए मरीजों को बाहर जाना पड़ता है. इससे समय और पैसे दोनों की बर्बादी होती है. अब यह सेवा अस्पताल परिसर में मिलने से न केवल समय बचेगा बल्कि खर्च भी कम होगा.स्वास्थ्य सेवाओं की दिशा में सुधार की पहल
सदर अस्पताल में लगातार स्वास्थ्य सुविधाओं में इजाफा हो रहा है. यहां रोजाना सैकड़ों मरीज इलाज कराने पहुंचते हैं. एक्स-रे और यूएसजी जैसी सुविधाओं का जुड़ना अस्पताल की स्वास्थ्य सेवाओं को और सुदृढ़ करेगा. उम्मीद की जा रही है कि अक्टूबर-नवंबर माह से इन सेवाओं की शुरुआत हो जायेगी और मरीजों को इसका लाभ मिल सकेगा.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

