11.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

सुब्रमनिया भारती एक्सप्रेशन सीरीज 11 को

धनबाद. सीबीएसइ बोर्ड ने महाकवि सुब्रमनिया भारती के सम्मान में एक दिवसीय एक्सप्रेशन सीरीज (सुब्रमनिया भारती : दी पोएट एंड पेट्रिओएट) 11 दिसंबर को मनाने की घोषणा की है. इसको लेकर जारी सर्कुलर में बोर्ड ने कहा है कि उन्होंने स्वतंत्रता संग्राम की लड़ाई लड़ी और सामाजिक समस्याओं को दूर करने के लिए भी संघर्ष […]

धनबाद. सीबीएसइ बोर्ड ने महाकवि सुब्रमनिया भारती के सम्मान में एक दिवसीय एक्सप्रेशन सीरीज (सुब्रमनिया भारती : दी पोएट एंड पेट्रिओएट) 11 दिसंबर को मनाने की घोषणा की है. इसको लेकर जारी सर्कुलर में बोर्ड ने कहा है कि उन्होंने स्वतंत्रता संग्राम की लड़ाई लड़ी और सामाजिक समस्याओं को दूर करने के लिए भी संघर्ष किया. यह एक्सप्रेशन सीरीज बोर्ड के सभी स्कूलों एवं अन्य बोर्ड के स्कूलों के लिए भी है. प्रतियोगिता के लिए तीन केटेगरी निर्धारित की गयी है, जिसमें पहली से पांचवीं, छठी से आठवीं एवं नौवीं से बारहवीं कक्षा के स्टूडेंट्स होंगे. प्रतियोगिता में ऑफलाइन व ऑनलाइन दोनों तरीके से भाग लिया जा सकता है. इसके अलावा वाट्सएप के माध्यम से भी प्रतियोगिता में स्टूडेंट्स शामिल हो सकते हैं. बोर्ड की वेबसाइट में दस दिसंबर को प्रतियोगिता के लिए लिंक एवं टॉपिक दिया जायेगा. प्रतियोगिता 11 दिसंबर को समय सुबह नौ से शाम 5:30 बजे तक होगी. इसमें अंगरेजी समेत 22 अन्य भाषाओं में कविताएं भेजी जा सकती है. प्रतियोगिता में कुल 36 प्रतिभागियों का चयन किया जायेगा, जिन्हें 2500-2500 रुपये पुरस्कार दिये जायेंगे. साथ ही सही इ-मेल आइडी के साथ भाग लेने वाले सभी प्रतिभागियों को पार्टिसिपेशन सर्टिफिकेट दिया जायेगा.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel