निरसा/निरसा बाजार : मैथन थर्मल पावर प्लांट (एमपीएल) में गुरुवार की सुबह शॉर्ट सर्किट से आग लग गयी. अगलगी के चलते कई राज्यों की विद्युतापूर्ति ठप हो गयी है. एमपीएल के फायर ब्रिगेड ने घंटों मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. आग वीटीजी एरिया में लगी थी. प्रबंधन आग लगने की घटना से इंकार कर रहा है.
प्रबंधन पक्ष के अनुसार, शाॅर्ट सर्किट के कारण विद्युतापूर्ति ठप हुई है. तकनीकी विशेषज्ञ आग लगने के कारणों का पता लगा रहे हैं. स्थानीय प्रबंधन मुंबई समेत कंपनी के वरीय अधिकारियों व अभियंताओं से संपर्क कर समस्या के समाधान में जुटा है. बताया जा रहा है कि झारखंड, बंगाल, केरल और सेंट्रल पुल की विद्युत आपूर्ति आग लगने के कारण ठप हो गयी है. इसमें दिल्ली, हरियाणा जैसे राज्य भी शामिल हैं. कंपनी सूत्रों के अनुसार, तकनीकी खराबी जल्द दुरुस्त नहीं गयी तो प्रभावित राज्यों में बिजली संकट गहरा सकता है.