होलसेल मार्केट में 70 और रिटेल में 90 रुपये किलो प्याज
Advertisement
प्याज ने रुलाया, अब सरसों तेल भी निकाल रहा आंसू
होलसेल मार्केट में 70 और रिटेल में 90 रुपये किलो प्याज महंगाई. दलहन, तेलहन ने भी लगायी छलांग, गड़बड़ाने लगा बजट धनबाद : प्याज की कीमत से पहले से लोग परेशान हैं. अब सरसों तेल व आटा में उछाल शुरू हो गया है. लगातार बढ़ रही कीमत से गृहिणियों का बजट गड़बड़ा गया है. पिछले […]
महंगाई. दलहन, तेलहन ने भी लगायी छलांग, गड़बड़ाने लगा बजट
धनबाद : प्याज की कीमत से पहले से लोग परेशान हैं. अब सरसों तेल व आटा में उछाल शुरू हो गया है. लगातार बढ़ रही कीमत से गृहिणियों का बजट गड़बड़ा गया है. पिछले दस दिनों में सरसों तेल में 10 से 12 रुपये प्रति लीटर में उछाल आया है. रिफाइंड ऑयल में भी उछाल बना है. वहीं आटा का भाव दो से तीन रुपये प्रति किलो चढ़ गया है. कारोबारियों की मानें तो सरकार ने पॉम ऑयल का इंपोर्ट बंद कर दिया है. इससे सरसों तेल व रिफाइंड ऑयल में उछाल बना हुआ है. गेहूं की कीमत में भी थोड़ी उछाल है. ब्रांडेड कंपनियों के पैकेट आटा में 10 से 15 रुपये की तेजी है.
होलसेल में 70 रुपये किलो बिका प्याज : रिटेल बाजार में प्याज की कीमत कम होने का नाम नहीं ले रही है. पुराना बाजार में कुछ तो हीरापुर बाजार में प्याज की कीमत कुछ है. पुराना बाजार में गुरुवार को 90 रुपये तो हीरापुर पुलिस लाइन में 100 रुपये किलो प्याज बिका. केंदुआ के थोक कारोबारी के अनुसार गुरुवार को होलसेल बाजार में 65 से लेकर 70 रुपये किलो प्याज बिका. प्याज की कीमत में गिरावट आ रही है. एक सप्ताह के अंदर रिटेल बाजार में भी प्याज की कीमत घटकर 60 रुपये किलो पहुंच जायेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement