22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सब्जी गाड़ी से कोयला तस्करी का खुलासा

धनबाद/भौंरा : भौंरा ओपी पुलिस ने मंगलवार की अलस्सुबह करीब चार बजे गश्त के दौरान कालीमेला जोरिया के समीप एक पिकअप वैन जेएच 10एजेड 5683 को पकड़ा. वाहन पर चोरी का 200 बोरी कोयला लदा था. मौके से वाहन मालिक सह चालक शाहिद अंसारी को गिरफ्तार किया गया. इस दौरान चार लोग पुलिस को देख […]

धनबाद/भौंरा : भौंरा ओपी पुलिस ने मंगलवार की अलस्सुबह करीब चार बजे गश्त के दौरान कालीमेला जोरिया के समीप एक पिकअप वैन जेएच 10एजेड 5683 को पकड़ा. वाहन पर चोरी का 200 बोरी कोयला लदा था. मौके से वाहन मालिक सह चालक शाहिद अंसारी को गिरफ्तार किया गया. इस दौरान चार लोग पुलिस को देख फरार हो गये. वैन मालिक शाहिद भौंरा सात नंबर का रहने वाला है.

कार्रवाई की जानकारी मिलने पर जोड़ापोखर सर्किल इंस्पेक्टर अखिलेश कुमार सिंह भौंरा ओपी पहुंचे और शाहिद से पूछताछ की. चालक ने पुलिस को बताया कि कोयला भौंरा बाजार के मनीष पंडित ने लोड कराया था. उसे एक हजार रुपया भाड़ा देने की बात कह माल काली मेला के रास्ते बोकारो जिला के अमलाबाद के एक डिपो में पहुंचाने को कहा था. उसने दावा किया था कि थाना से लेकर एसएसपी तक उसकी सेटिंग है. उसे डरने की जरूरत नहीं है.
भौंरा ओपी के सअनि कार्तिक उरांव ने बताया कि चालक सह मालिक शाहिद अंसारी, मनीष पंडित, आदी, सिंकू व गोलू के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. कहा कि किसी हाल में कोयला चोरी नहीं होने दी जायेगी. पुलिस फरार आरोपियों की खोज कर रही है. शाहिद को न्यायिक हिरासत में बुधवार को जेल भेजा जायेगा. कार्रवाई में भौंरा ओपी के सअनि देवेंद्र यादव, कार्तिक उरांव सहित अन्य जवान शामिल थे.
सब्जी वाला कैरेट रख देते थे चकमा: कोयला तस्कर पुलिस को चकमा देने के लिए वाहन पर कोयला के ऊपर कई कैरेट रख देते थे. पूछताछ में पुलिस को बताया जाता कि वाहन बंगाल से सब्जी लाने जा रहा है. जब पुलिस ने गुप्त सूचना पर जांच की तो मामला पकड़ में आया. वाहन पर करीब 200 बोरा कोयला लदा था.
कोयला के काले कारोबार ने पकड़ा जोर, धड़ल्ले से हो रही आपूर्ति
भौंरा थ्री पिट व फोर पैच से होती है चोरी
जानकारों की मानें तो कोयला तस्कर थ्री पिट व फोर पैच से प्रतिदिन भारी मात्रा में कोयला चोरी कर बंगाल भेजते हैं. धंधे में कुछ स्थानीय सफेदपोश लोगों के साथ आउटसोर्सिंग में कार्यरत कर्मी भी शामिल हैं. ये लोग कोयला चोरी के बदले बंधी-बंधायी रकम कोयला तस्करों से लेते हैं.
आउटसोर्सिंग के कुछ कर्मी तस्कर से मिलीभगत कर ओबी डंप में ओबी की जगह फेस से कोयला लाकर गिरा देते हैं, जबकि आउटसोर्सिंग कंपनी के उच्च अधिकारियों का कहना है कि कोयला चोरी रोकना बीसीसीएल का काम है, उनका नहीं. कोयला चोरों का सिंडिकेट इतना मजबूत है कि सीआइएसएफ द्वारा आये दिन छापामारी करने के बाद भी इस पर अंकुश नहीं लग रहा.
बोकारो जिले के अमलाबाद के एक डिपो में गिराना था कोयला
भौंरा बाजार का मनीष पंडित भेज रहा था माल
वाहन चालक समेत पांच लोगों पर मामला दर्ज
वाहन मालिक गिरफ्तार चार लोग भागे
कहां गयी एक गाड़ी
भौंरा क्षेत्र में चर्चा है कि पिकअप वैन के साथ एक ट्रक भी पकड़ा गया था, जिस पर कोयला लोड था. उस गाड़ी का अता-पता नहीं है. अगर दूसरी गाड़ी भी थी, तो वह कहां गयी. हालांकि पुलिस दूसरी गाड़ी की बात से इंकार कर रही है. बताते चलें कि भौंरा में कोयला चोरी खुलेआम होती है. स्थानीय पुलिस की भी इसमें मिलीभगत की बात कही जा रही है.
सीआइडी की लिस्ट में मनीष पंडित
कोयला के अवैध करोबार में मनीष पंडित शामिल है. सीआइडी ने कुछ माह पूर्व सरकार को सौंपी गयी कोयला चोरों की सूची में मनीष के नाम का भी उल्लेख किया था. भौंरा ओपी की तत्कालीन प्रभारी ऊषा रानी ने मनीष को जेल भी भेजा था.
चुनाव आचार संहिता लागू होने के बाद भौंरा व मोहलबनी में कोयला तस्करी तेज हो गयी थी. भौंरा चार नंबर से हर रात करीब चार-पांच टेंपो कोयला बोकारो जिला के अमलाबाद भेजा जाता था. आउटसोर्सिंग का कोयला जहाजटांड़ बस्ती दामोदर नदी में नाव से अमलाबाद भेजा जाता है. अब भी मोहलबनी बिरसा पुल से चार तस्कर चोरी का कोयला टेंपो से नदी पार अवैध डिपो में पहुंचा रहे हैं.
सूचना पर छापेमारी की गयी थी. कोयला लदी पिकअप वैन पकड़ायी है. कोयला एक आउटसोर्सिंग का बताया जा रहा है. अभी जांच चल रही है. स्थानीय पुलिस की भागीदारी मिली तो उन पर भी कार्रवाई की जायेगी. कोयला चोरी करने वालों को पुलिस किसी हाल में नहीं छोड़ेगी.
किशोर कौशल, एसएसपी
जेल भेजे गये डीजल चोर
लोयाबाद. लोयाबाद पुलिस ने सोमवार की शाम सेंद्रा मोड़ से डीजल चोरी के आरोप में पकड़े गये देव भुईयां और मुकेश कुमार को मंगलवार को जेल भेज दिया.
इनके पास से डीजल भी बरामद किया गया था. धंधे में शामिल अन्य लोगों की गिरफ्तारी के लिए बीती रात कई जगहों पर छापेमारी हुई. थानेदार उमेश चंद्र सिंह के बयान पर प्राथमिकी दर्ज की गयी है. पुलिस ने सबसे पहले मुकेश कुमार को दौड़ा कर दबोचा. इसके बाद देव भुईयां को गिरफ्तार किया गया. मुकेश की निशानदेही पर जंगल से दो गैलन में भरा 40 लीटर डीजल जब्त किया.
लोयाबाद क्षेत्र में डीजल चोरों का गिरोह काफी सक्रिय है. ये लोग कांटा नहीं हो पाने के कारण रात में खड़े हाइवा व ट्रकों से डीजल चोरी कर बेचते हैं. रविवार की रात बांसजोड़ा कोलियरी कांटा घर में खड़े चार हाइवा व एक ट्रक से करीब 450 लीटर डीजल चोरी की. वाहन मालिकों ने मौखिक शिकायत की थी. उमेश चंद्र सिंह ने कहा कि अन्य अपराधियों को भी शीघ्र गिरफ्तार किया जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें