धनबाद : ठंड लगने से बीसीसीएल कर्मी भूली डी ब्लॉक सेक्टर टू निवासी तारा देवी(58) की मौत हो गयी. तारा देवी को 28 दिसंबर को ठंड लगने से अचानक तबीयत खराब हो गयी थी. घर में कोई आैर नहीं होने की वजह से वह अस्पताल नहीं जा सकी.
Advertisement
ठंड लगने से महिला समेत दो की मौत, भूली में अकेली रहती थी महिला
धनबाद : ठंड लगने से बीसीसीएल कर्मी भूली डी ब्लॉक सेक्टर टू निवासी तारा देवी(58) की मौत हो गयी. तारा देवी को 28 दिसंबर को ठंड लगने से अचानक तबीयत खराब हो गयी थी. घर में कोई आैर नहीं होने की वजह से वह अस्पताल नहीं जा सकी. जानकारी होने पर पहचान वाले उसे रविवार […]
जानकारी होने पर पहचान वाले उसे रविवार की सुबह सेंट्रल अस्पताल ले आये. जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. उसके बाद पीएमसीएच में शव का पोस्टमार्टम केे बाद बेसरा प्रिजर्व कर लिया गया है. जांच रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारणों का पता चलेगा.
पति की जगह मिली थी नौकरी : पति बीसीसीएल कर्मी किशुन राम की मौत के बाद उन्हीं की जगह पर तारा देवी को बीसीसीएल में नौकरी मिली थी. उसका बेटा बाहर रहता है. साथ में आये लोगों ने बताया कि रविवार की सुबह जब वे लोग उसे अस्पताल ले जाने पहुंचे तो उसकी हालत बहुत ज्यादा खराब थी. सेंट्रल अस्पताल में चिकित्सकों ने बताया कि ठंड लगने से उसकी मौत हो गयी है.
आंकद्वारा के युवक की मौत : कालूबथान प्रतिनिधि के अनुसार केलियासोल प्रखंड अंतर्गत आंकद्वारा पंचायत के बोंगा मोड़ के युवक महादेव मांझी (35) की मौत ठंड लगने से हो गयी. परिवार वालों के अनुसार शनिवार की शाम को उसने बताया था कि उसे बहुत ठंड लग रही है. इसके बाद उसका घरेलू उपचार किया. इसके बाद भी उसने ठंड बर्दाश्त नहीं होने की बात कही.
ठंड से बचाने के लिए अन्य उपाय किये गये, लेकिन रात दो बजे उसकी मौत हो गयी. वह घर का एक मात्र कमाऊ सदस्य था. मृतक की मां, पत्नी लगोनी मंझियाइन, तीन पुत्री व एक पुत्र का रो-रोकर बुरा हाल है. सूचना पाकर मुखिया षष्टि सिंह पहुंचे और परिवार को हरसंभव सहायता का आश्वासन दिया.
भूली पुलिस ने ए ब्लॉक में जलाया अलाव
भूली. पिछले कुछ दिनों से शीतलहरी का कहर को देखते हुए भूली ओपी प्रभारी चंदन कुमार के नेतृत्व में रविवार को भूली ए ब्लॉक दुर्गा मंदिर के पास अलाव की व्यवस्था की गयी. श्री कुमार ने बताया कि जिला प्रशासन की आेर से थाना क्षेत्र के भीड़ वाले स्थान पर अलाव जलाने का निर्देश मिला है.
अलाव के लिए जलावन की व्यवस्था में भूली ओपी के एएसआइ सुनील कुमार झा, एएसआइ कामता प्रसाद यादव, एएसआइ कलीम उल्लाह खान, एसआइ गौतम कुमार, हवलदार सुरेंद्र गुप्ता, सशस्त्र बल बंटी यादव, चालक अफताब अंसारी समेत पेट्रोलिंग पार्टी का सक्रिय योगदान रहा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement