17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हर वार्ड में बनेगा कंपोस्ट पिट

धनबाद : स्वच्छता सर्वेक्षण की उल्टी गिनती शुरू हो गयी है. तीन जनवरी से स्वच्छता सर्वेक्षण शुरू होगा. इसको लेकर नगर निगम ने तैयारी शुरू कर दी है. रविवार को भी नगर निगम खुला रहा. सर्वेक्षण को लेकर बैठक की गयी. डॉक्यूमेंटेशन, ओडीएफ, सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट, गारबेज फ्री सिटी आदि बिंदुओं पर चर्चा की गयी. […]

धनबाद : स्वच्छता सर्वेक्षण की उल्टी गिनती शुरू हो गयी है. तीन जनवरी से स्वच्छता सर्वेक्षण शुरू होगा. इसको लेकर नगर निगम ने तैयारी शुरू कर दी है. रविवार को भी नगर निगम खुला रहा. सर्वेक्षण को लेकर बैठक की गयी.

डॉक्यूमेंटेशन, ओडीएफ, सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट, गारबेज फ्री सिटी आदि बिंदुओं पर चर्चा की गयी. स्वच्छता सर्वेक्षण से जुड़े कई बिंदुओं पर अधिकारियों व कर्मचारियों को दिशा निर्देश दिये गये. स्वच्छता सर्वेक्षण के नोडल अधिकारी की मानें तो स्वच्छता सर्वेक्षण को लेकर साफ-सफाई पर विशेष मॉनीटरिंग की जा रही है. प्रत्येक वार्ड में कंपोस्ट पिट बनाये जा रहे हैं. अब तक 48 कंपोस्ट पिट बनकर तैयार है. यहां गीला कचरा को कंपोस्ट कर खाद बनाया जा रहा है.
प्रत्येक अंचल में होगी एमआरएफ की व्यवस्था : स्वच्छता सर्वेक्षण को लेकर प्रत्येक अंचल में एमआरएफ (मेटेरियल रिकवरी फैसिलिटी) की व्यवस्था की गयी है. यहां सूखा कचरा को विभक्तीकरण कर अलग-अलग बॉस्केट में रखा जायेगा. आठ बॉस्केट तैयार किया गया है, जहां सूखा कचरा से नर्सिंग, प्लास्टिक, इलेक्ट्रॉनिक्स सहित आठ तरह के कचरा मेटेरियल को अलग-अलग रखा जायेगा. इन कचरों के डिस्पोजल के लिए रैक पिकर्स व कबाड़ीवाला को भी जोड़ा गया है.
सर्वेक्षण करने आयेगी दिल्ली की टीम : धनबाद में सर्वेक्षण करने दिल्ली की टीम आयेगी. नगर निगम के ऑन लाइन डॉक्यूमेंटेशन के आधार पर दिल्ली की टीम स्थल का निरीक्षण करेगी. इस पर (डायरेक्ट ऑबजर्वेशन) पर 1500 अंक निर्धारित है. इस बार 6000 अंकों का सर्वेक्षण होना है.
डायरेक्ट ऑबजर्वेशन पर 1500 अंक, गारबेज फ्री सिटी पर एक हजार व ओडीएफ पर पांच सौ अंक निर्धारित है. सर्विस लेबल प्रोग्राम पर 1500 अंक है. सिटीजन फीड बैक पर 1500 अंक रखा गया है. पब्लिक फीड बैक के लिए ट्राइ (टेलीकॉम ऑथोरिटी ऑफ इंडिया) से नंबर लेकर पब्लिक से शहर की वस्तुस्थिति की जानकारी ली जायेगी. पूर्व में निगम द्वारा उपलब्ध कराये गये नंबरों से फीड बैक लिया जाता था.
डोर टू डोर कचरा कलेक्शन पर अंक
डोर टू डोर कचरा कलेक्शन पर भी अंक निर्धारित है. सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट पर 1500 अंक है. धनबाद में सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट पर काम तो शुरू हो गया है लेकिन रफ्तार काफी धीमी है. 55 में मात्र 23 वार्ड में ही डोर टू डोर कचरा का कलेक्शन हो रहा है. 32 वार्डों में अब तक डोर टू डोर कचरा कलेक्शन शुरू नहीं हो पाया है. न तो कचरा डंपिंग प्वाइंट है और न ही वेस्ट टू एनर्जी के लिए प्लांट बनाया गया है.
दिल्ली से आयेगा फोन, पूछे जायेंगे सवाल
क्या आपका शहर स्वच्छ सर्वेक्षण में भाग ले रहा है.
आवासीय क्षेत्र में कैसी है साफ-सफाई, 200 अंक में कितना अंक देना चाहेंगे
कॉमर्शियल और पब्लिक क्षेत्र में साफ-सफाई में 200 में कितने अंक देना चाहेंगे
क्या कचरा उठानेवाले आते हैं, गीला व सूखा कचरा अलग-अलग मांगते हैं
क्या डिवाइडर के बीच पेड़ पौधे लगाये गये हैं
कम्युनिटी व सामुदायिक शौचालय की सफाई कैसी है, 200 में कितने अंक देना चाहेंगे
क्या आपका शहर ओडीएफ और गारबेज फ्री सिटी है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें