7.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

कोयलाकर्मियों के पीएफ पर 8.60 फीसदी ब्याज

धनबाद : सीएमपीएफ के अंशधारी कोलकर्मियों के लिए साल 2018-19 के लिए 8.60 प्रतिशत ब्याज दर तय की गयी. सीएमपीएफ का फंड मैनेजमेंट अब एसबीआइ एवं यूटीआइ करेंगे. पहले यह काम एसबीआइ समेत कुछ निजी कंपनियों के जिम्मे था. यह फैसला शुक्रवार को कोलकाता में हुई सीएमपीएफ ट्रस्टी बोर्ड की बैठक में लिया गया. बैठक […]

धनबाद : सीएमपीएफ के अंशधारी कोलकर्मियों के लिए साल 2018-19 के लिए 8.60 प्रतिशत ब्याज दर तय की गयी. सीएमपीएफ का फंड मैनेजमेंट अब एसबीआइ एवं यूटीआइ करेंगे. पहले यह काम एसबीआइ समेत कुछ निजी कंपनियों के जिम्मे था. यह फैसला शुक्रवार को कोलकाता में हुई सीएमपीएफ ट्रस्टी बोर्ड की बैठक में लिया गया. बैठक में पेंशन की अधिकतम सीलिंग व 30 की गणना पर जिच बरकरार रही.

सरकार ने बढ़ाया अंशदान
इस दौरान पेंशन फंड की मजबूती के लिए कोल इंडिया से कोयले पर 10 रु प्रति टन सहयोग राशि देने का प्रस्ताव कोयला मंत्रालय को भेजने का निर्णय हुआ. अनुमान किया जाता है कि इससे लगभग 700 करोड़ रुपये का फंड जमा होगा. अनुमति के बाद कोल इंडिया राशि देती है, तो पेंशन भुगतान की नियमितता पर ब्रेक नहीं लगेगा. फिलहाल कोल कर्मी एवं प्रबंधन पेंशन में 7-7 प्रतिशत का अंशदान करते हैं.
विदित हो कि अब कोलकर्मियों की पेंशन में केंद्र सरकार 26.56 रुपये का अंशदान की जगह 249 रुपया प्रतिमाह के हिसाब से अंशदान देगी. सीएमपीएफ के लगभग 115 हजार करोड़ फंड के 80 प्रतिशत का प्रबंधन यूटीआइ और 20 प्रतिशत का प्रबंधन एसबीआइ करेगा. इस दौरान दिवालिया हो चुके डीएचएफएल, एयर इंडिया में निवेश वापसी पर सहमति बनी. सीएमपीएफ कर्मियों की कैडर स्कीम के लिए एक कमेटी गठन का फैसला लिया गया.
Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel