धनबाद : हिमालय के बर्फीले पहाड़ों से बुधवार को पहुंची पछुआ हवाओं ने धनबाद कोयलांचल में ठंड बढ़ा दी है. बुधवार को आसमान से बादल छंटते ही इन हवाओं ने कहर ढाना शुरू कर दिया. इसकी वजह से धनबाद का न्यूनतम तापमान रांची से नीचे चला गया है. बुधवार को रांची का न्यूनतम तापमान 8.6 रिकॉर्ड किया गया, जबकि धनबाद में यह 8 डिग्री सेल्सियस था.
यहां दिन के तापमान में पांच डिग्री की गिरावट आ गयी. दोपहर में अधिकतम तापमान 21 डिग्री सेल्सियस रिकाॅर्ड किया गया. दिन में पछुआ हवा की वजह से लोग फूल जैकेट व स्वेटर में नजर आये. वहीं शाम ढलते ही पारा तेजी से नीचे गिरने लगा. रात 10 बजे शहर का न्यूनतम तापमान आठ डिग्री सेल्सियस रिकाॅर्ड किया गया है. इस कड़कड़ाती ठंड ने सबसे बड़ी मुसीबत स्टेशन और फुटपाथ पर रात गुजारने वाले गरीबों के लिए खड़ी कर दी है. वे जैसे-तैसे रात गुजारने के लिए आग जला कर अपने लिए गर्मी की व्यवस्था करते दिखे.
अभी सरकारी अलाव की व्यवस्था नहीं है : ठंड के कारण सैकड़ों लोग रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड पर रात गुजारने को मजबूर हैं. इसके उलट निगम का अमला सुस्त पड़ा है. रात में अभी तक सरकारी अलाव की व्यवस्था नहीं की गयी है. चुनाव आचार संहिता के कारण कंबल का वितरण भी नहीं हो रहा है.
अब सुबह नौ से तीन बजे तक चलेंगे स्कूल : वहीं दूसरी ओर अचानक से बढ़ी ठंड की वजह से जिला प्रशासन ने सभी श्रेणी के स्कूलों के समय में परिवर्तन करने का आदेश दिया है. अब सभी स्कूल सुबह नौ बजे से अपराह्न तीन बजे के बीच ही संचालित होंगे. इस संबंध में बुधवार को जिला शिक्षा अधीक्षक इंद्रभूषण सिंह ने उपायुक्त के निर्देश पर समय परिवर्तन से संबंधित आदेश जारी कर दिया है.