14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

झारखंड विधानसभा चुनाव 4th फेज : गांवों ने सींची लोकतंत्र की फुलवारी

चौथे चरण में धनबाद, बोकारो, गिरिडीह और देवघर की कुल 15 सीटों पर सोमवार को शांतिपूर्ण मतदान हुआ. शहरी क्षेत्रों में आम तौर पर युवाओं की भागीदारी कम देखी गयी. जबकि महिलाओं और बुजुर्गों ने उत्साह से मतदान किया. पहले की तरह ग्रामीण क्षेत्रों ने लोकतंत्र में अपना अटूट विश्वास जताया. सभी जगह सुरक्षा के […]

चौथे चरण में धनबाद, बोकारो, गिरिडीह और देवघर की कुल 15 सीटों पर सोमवार को शांतिपूर्ण मतदान हुआ. शहरी क्षेत्रों में आम तौर पर युवाओं की भागीदारी कम देखी गयी. जबकि महिलाओं और बुजुर्गों ने उत्साह से मतदान किया.
पहले की तरह ग्रामीण क्षेत्रों ने लोकतंत्र में अपना अटूट विश्वास जताया. सभी जगह सुरक्षा के तगड़े इंतजाम थे. छिटपुट विवादों को छोड़ कर कहीं से किसी अप्रिय घटना की सूचना नहीं है. इसी के साथ इन 15 सीटों पर 221 प्रत्याशियों का भाग्य आज इवीएम में लॉक हो गया. 23 को मतगणना होगी.
धनबाद : छिटपुट घटनाओं के बीच शांतिपूर्ण वोट, नहीं था टोकन सिस्टम
मारपीट की छिटपुट घटनाओं के बीच धनबाद विधानसभा क्षेत्र में शांतिपूर्ण मतदान हुआ. यहां भी ग्रामीण क्षेत्रों में शहरी क्षेत्र से ज्यादा वोट पड़े. धनबाद विधानसभा क्षेत्र के 458 मतदान केंद्रों पर सुबह सात से शाम पांच बजे तक मतदान हुआ. शहर के किसी भी क्षेत्र में मतदाताओं की लंबी कतार नजर नहीं आयी. जबकि पुटकी, मुनीडीह, भूली बस्ती जैसे ग्रामीण क्षेत्रों के अलावा वासेपुर, नया बाजार जैसे इलाका में वोटरों की कतार नजर आयी. आरा मोड़ में कुछ शरारती तत्वों ने भाजपा प्रत्याशी राज सिन्हा के वाहन पर पत्थर चला दिया.
हालांकि, पत्थर किसी को लगा नहीं. करकेंद में बोगस वोट के सवाल पर कांग्रेस-भाजपा समर्थकों में जमकर विवाद हुआ. एसडीएम राज माहेश्वरम एवं डीएसपी (विधि-व्यवस्था) मुकेश कुमार ने वहां कैंप कर मतदान कराया. धनबाद के बूथों पर टोकन सिस्टम का प्रयोग नहीं के बराबर हुआ.
झरिया : चुस्त रही पुलिस, शांतिपूर्ण माहौल में लोगों ने डाले वोट
सुबह में कुहासा होने के कारण मतदाता घरों से धीरे-धीरे निकले. हर बूथ पर शांतिपूर्ण माहौल में मतदान हुआ. कुछ स्थानों पर हल्की नोकझोंक हुई. भौंरा में खड़े एक वाहन का शीशा मार कर तोड़ दिया गया. विधि-व्यवस्था को लेकर धनबाद सिटी एसपी झरिया थाना में कैंप किये हुए थे. स्थानीय पुलिस अपने अपने क्षेत्रों में मुस्तैद रही. झरिया शहर की अपेक्षा अन्य क्षेत्रों के मतदाता मतदान के प्रति काफी उत्साहित दिखे. सुबह से ही मतदान केंद्रों पर लंबी कतारें देखने को मिली.
बुजुर्ग व दिव्यांग मतदाताओं ने भी उत्साह के साथ मतदान किया. ठंड के बावजूद लोग वोट डालने के लिए निकले. लेकिन दिन चढ़ने के साथ-साथ मतदान केंद्रों पर कतार छोटी होने लगी. उसके बाद छिटपुट लोग आते रहे और वोट डालते रहे. चुनाव को लेकर झरिया मंडी व बाजार बंद थे. लोगों ने लोकतंत्र के इस महापर्व में जम कर हिस्सा लिया.
बाघमारा : मतदाताओं ने खामोशी के साथ डाले वोट, कोई टेंशन नहीं
बाघमारा विधान सभा क्षेत्र में शांतिपूर्ण ढंग से मतदान संपन्न हो गया. कहीं से कोई अप्रिय घटना की सूचना नहीं है. सुबह-सुबह हल्की बारिश, ठंडी हवा चलने के बावजूद मतदाताओं के उत्साह में कोई कमी नहीं आयी. हर बूथ में सुरक्षा की चाक-चौबंद व्यवस्था थी. कतरास शहरी क्षेत्र की अपेक्षा बाघमारा व महुदा क्षेत्र के ग्रामीण बूथों में मतदाताओं की कतार अधिक देखी गयी. हालांकि कहीं-कहीं मतदान धीमा देखा गया. मतदाता बिल्कुल शांत थे.
दिन बढ़ने के साथ ही मतदान केंद्रों में लोगों की भीड़ देखी गयी. यहां दो पुराने प्रतिद्वंद्वी भाजपा के ढुलू महतो और महागठबंधन से कांग्रेस के जलेश्वर महतो आमने-सामने हैं. प्राय: बूथों पर पुलिस अथवा सुरक्षा बलों की तैनाती थी. लोग शांतिपूर्ण ढंग से कतार में लग कर अपने मताधिकार का प्रयोग कर रहे थे. कतरास के रोहित अग्रवाल (34) सिंगापुर से यहां खास कर वोट डालने आये. उनका घर नदी कनारे है. वह सिंगापुर में एक बैंक में अधिकारी हैं.
निरसा: धीरे-धीरे धुंध छंटती गयी और बढ़ता गया मतदान प्रतिशत
निरसा विधानसभा क्षेत्र में जमकर मतदान हुआ. सुबह में ठंड के कारण मतदाताओं की संख्या कुछ कम रही, लेकिन धीरे-धीरे धुंध छंटती गयी और मतदान का प्रतिशत बढ़ता गय . शहरी व ग्रामीण क्षेत्र में कहीं-कहीं मतदाताओं की लंबी कतार लगी रही. कुछ बूथों पर मतदाताओं की संख्या कम देखी गयी. तीन बजे तक यहां 59.67 प्रतिशत मतदान हुआ था. सभी मतदान केंद्र पर सुरक्षा की कड़ी व्यवस्था थी. जोगीतोपा गांव में जैप के जवान ने एक मतदाता के साथ मारपीट की.
ग्रामीणों ने आक्रोशित होकर जवानों पर पथराव शुरू कर दिया. निरसा थानेदार उमेश प्रसाद सिंह ने ग्रामीणों को समझा-बुझाकर मामला शांत किया. जवान को वहां से हटा दिया गया. हंगामा के दौरान मतदाता लाइन में खड़े रहे. वहीं, प्राथमिक विद्यालय रांगामाटी की बूथ संख्या 20 में करीब आधा घंटा मतदाताओं ने सुरक्षाकर्मी पर अभद्र व्यवहार एवं गाली गलौज का आरोप लगाते हुए मतदान करने से इंकार कर दिया.
सिंदरी : सुबह से ही बूथों पर लग गयीं कतारें, अच्छा हुआ मतदान
सिंदरी विधान सभा में सोमवार को शांतिपूर्ण मतदान हुआ. लोगों ने खुलकर मतदान किया. हालांकि शहरी क्षेत्र की अपेक्षा ग्रामीण क्षेत्रों के वोटरों में काफी उत्साह देखा गया. ग्रामीण क्षेत्रों में सुबह सात बजे से ही मतदान केंद्रों पर लंबी कतार देखने को मिली, जबकि शहरी क्षेत्र के बूथों पर गिनती के वोटर नजर आये. ग्रामीण क्षेत्र की महिलाएं भी खुलकर वोट देने निकलीं. बुजुर्ग और दिव्यांगों ने पूरे उत्साह के साथ मतदान किया.
सुरक्षा को लेकर बूथों पर सीआरपीएफ के जवान तैनात किये गये थे. इसके अलावा सीसीटीवी कैमरे से भी निगरानी रखी जा रही थी. बलियापुर प्रखंड के भिखराजपुर बूथ का इवीएम खराब होने से कुछ देर तक हो हंगामा हुआ. हालांकि पीठासीन पदाधिकारी की पहल पर 10 मिनट में ही इवीएम को ठीक भी कर लिया गया. हालांकि वर्ष 2014 की अपेक्षा इस चुनाव में वोटिंग प्रतिशत में मामूली कमी आयी है.
टुंडी: महिलाओं और बुजुर्गों ने जोश के साथ किया मताधिकार का प्रयोग
नक्सल प्रभावित टुंडी विधान सभा क्षेत्र में सोमवार को मतदान शांतिपूर्ण संंपन्न हुआ. मतदाताओं ने जमकर मतदान किया. मतदान केंद्र पर सुबह से ही वोटरों की लंबी कतार थी. खास कर महिलाओं और बुजुर्गों में अधिक जोश देखा जा रहा था. दूर-दराज के गावों डंडाटांड़, सर्रा, झिनाकी, नवादा, मनियाडीह जैसे गांवों में दोपहर तक आधे से अधिक मतदाताओं ने अपना वोट डाल दिया था.
तीन बजे मतदान के लिए समय सीमा समाप्त होने के समय भी अधिकतर बूथों पर मतदाताओं की लंबी लाइन लगी हुई थी. सुरक्षा के लिहाज से अति संवेदनशील इस विधान सभा क्षेत्र के नक्सल इलाकों में बड़ी संख्या में सीआरपीएफ, बीएसएफ, आरपीएसएफ और जैप के जवान तैनात किये गये थे. ग्रामीण एसपी अमित रंजन खुद सुरक्षा के क्षेत्र में मौजूद थे. मतदान को लेकर खास तौर से पश्चिमी और पूर्वी टुंडी के साथ राजगंज और तोपचांची में खास उत्साह देखा गया.
देवघर : गांव-शहर दोनों जगह दिखा उत्साह, दो जगह बहिष्कार
देवघर विधानसभा क्षेत्र के ग्रामीण मतदाताओं में लोकतंत्र के इस महापर्व में शामिल होने का काफी उत्साह नजर आया. शहर ने भी दोपहर बाद रफ्तार पकड़ी. बादल छंटने तक अधिकांश मतदान केंद्रों में मतदाताओं का रुझान काफी कम देखा गया. सुबह नौ बजे तक शहरी क्षेत्र के कई मतदान केंद्र में सन्नाटा ही पसरा रहा. कई मतदान केंद्रों में इवीएम में तकनीकी गड़बड़ी के कारण देर से मतदान शुरू हुआ तो कई जगह मतदाता पर्ची को लेकर ऊहापोह की स्थिति बनी रही.
बीएलओ की ओर से मतदाता पर्ची नहीं बांटने की शिकायत आयीं, तो कई जगह नये वोटर कार्ड के लिए आवेदन देने के बाद नहीं मिलने की वजह से कई मतदाता वोटिंग से वंचित रह गये. देवघर के मोहनपुर प्रखंड अंतर्गत गरभुआडीह व शिवनगर में सड़क नहीं बनने का विराेध करते हुए ग्रामीण वोट करने नहीं पहुंचे. सूचना पाकर पहुंचे एसडीओ विशाल सागर, डीडीसी शैलेंद्र कुमार को भी ग्रामीणों ने लौटा दिया.
मधुपुर: वोटरों ने लोकतंत्र में फूंकी जान, जमकर किया मतदान
मधुपुर विधानसभा में ठंड व खराब मौसम के बावजूद बड़ी संख्या में वोटर निकले. मतदान शांतिपूर्ण संपन्न हो गया. कहीं किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना नहीं हुई. मधुपुर विधानसभा में 72.90 फीसदी मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया. जबकि 2014 में यह वोटिंग प्रतिशत 70.97 फीसदी था. इस बार वोटिंग प्रतिशत में लगभग दो फीसदी का इजाफा हुआ है. इस सीट से रघुवर सरकार के श्रम मंत्री राज पलिवार की प्रतिष्ठा दांव पर है. उनकी टक्कर झामुमो के हाजी हुसैन अंसारी से है.
सुबह से ग्रामीण और शहरी इलाके में लंबी कतारें लगने लगी. खास कर महिलाओं में वोट के प्रति गजब का उत्साह दिखा. मधुपुर विस क्षेत्र में शहर और गांव सभी जगह मतदाता निकले. मधुपुर में उच्च विद्यालय साप्तर में 105 वर्ष की विमला दिव्या को गोद में लाकर वोट कराया गया. महिला बूथ प्रेस क्लब में पुरुष से ज्यादा महिला वोटरों ने वोट डाला.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें