धनबाद : फिरोजपुर से धनबाद आने वाली लुधियाना एक्सप्रेस 13308 का इंजन शुक्रवार को निचितपुर स्टेशन के पास फेल हो गया. इस कारण यह ट्रेन निचितपुर स्टेशन पर लगभग एक घंटा से ज्यादा समय तक रुकी रही और इसके पीछे आने वाली तीन और ट्रेनें फंस गयी. इंजन फेल होने से धनबाद आने वाले यात्रियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा. लगभग छह घंटा लेट ट्रेन धनबाद स्टेशन पहुंची.
Advertisement
लुधियाना एक्सप्रेस का इंजन फेल, फंसी कई ट्रेनें
धनबाद : फिरोजपुर से धनबाद आने वाली लुधियाना एक्सप्रेस 13308 का इंजन शुक्रवार को निचितपुर स्टेशन के पास फेल हो गया. इस कारण यह ट्रेन निचितपुर स्टेशन पर लगभग एक घंटा से ज्यादा समय तक रुकी रही और इसके पीछे आने वाली तीन और ट्रेनें फंस गयी. इंजन फेल होने से धनबाद आने वाले यात्रियों […]
दूसरा इंजन लगा कर लायी गयी ट्रेन : डाउन लुधियाना एक्सप्रेस शुक्रवार को लगभग पांच घंटे विलंब से चल रही थी. इस दौरान ट्रेन 9.50 बजे निचितपुर स्टेशन पर पहुंची और उसके बाद उसका इंजन खराब हो गया. इंजन खराब होते ही रेलवे प्रशासन को इसकी जानकारी दी गयी और ट्रेन वहीं पर खड़ी रही. उसके बाद कई यात्री ट्रेन से नीचे उतर कर इंजन आने का इंतजार करने लगे.
इसके बाद धनबाद मुख्यालय से इंजन भेजा गया और यह ट्रेन 10.56 बजे निचितपुर से खुली जो 11.15 बजे धनबाद पहुंची. वहीं डाउन लाइन में लुधियाना एक्सप्रेस के पीछे आ रही 12259 दूरंतो एक्सप्रेस 11.30 बजे धनबाद स्टेशन पहुंची, 12322 मुंबई मेल 11.45 बजे और गया आसनसोल सवारी गाड़ी 11.50 बजे धनबाद स्टेशन पहुंची. उसके बाद डाउन लाइन क्लियर हुई.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement