धनबाद : बिजली संकट के कारण एक बार फिर से शहरवासियों को पानी संकट का सामना करना पड़ा. शहर के भूदा, चीरागोड़ा, स्टीलगेट, हील कॉलोनी व पीएमसीएच जलमीनार से सप्लाई नहीं हुई. इलाकों से जुड़े एक लाख से अधिक की आबादी प्रभावित हुई. लोगों को पानी के लिए वैकल्पिक साधनों पर निर्भर रहना पड़ा. सुबह होने के साथ ही इलाकों के लोगों को पानी की किल्लत परेशान करनी लगी. किल्लत को दूर करने के लिए लोगों को चापाकलों का सहारा लेना पड़ा.
पानी सप्लाई रही बाधित : पेयजल एवं स्वच्छता विभाग के कंट्रोल रूम की मानें तो भेलाटांड़ वाटर ट्रीटमेंट प्लांट में बिजली गुल रहने से पानी सप्लाई बाधित हुई. दिन के 11 बजे से शाम 4 बजे तक बिजली नहीं थी. प्लांट में लगे दोनों फेज का मोटर बंद था. इसके कारण जलमीनारों में पानी नहीं छोड़ा जा सका. बचे हुए जलमीनारों से बुधवार को सप्लाई होगी.
चौथे दिन मेमको को मिला पानी : चौथे दिन मंगलवार को मेमको जलमीनार से सप्लाई की गयी. वह भी शाम करीब 6.30 बजे. पानी आने के बाद इलाकों के लोगों को थोड़ी राहत मिली है. लेकिन जलमीनार से दूर वाले इलाकों में जरूरत भर पानी नहीं पहुंचा. इसके पीछे पाइप ड्राई होना बताया जा रहा है. बुधवार से सप्लाई सामान्य हो जायेगी.