शिकंजा कसने के लिए 31 दागियों की बनायी सूची
धनबाद : विधानसभा चुनाव में झरिया सबसे हॉट सीट बनी हुई है. दोनों बहुएं एक-दूसरे के सामने हैं. रघुकुल की पूर्णिमा सिंह कांग्रेस के टिकट पर तो सिंह मेंशन की रागिनी सिंह भाजपा के टिकट पर चुनावी मैदान में है. रागिनी सिंह के पति झरिया के विधायक संजीव सिंह पूर्णिमा सिंह के पति स्व.नीरज सिंह की हत्या में धनबाद जेल में बंद है.
धनबाद पुलिस के अनुसार आगामी विधानसभा चुनाव में दोनों ओर से जंग छिड़ सकती है. दोनों के वर्चस्व की लड़ाई में झरिया की शांति भंग हो सकती है. इसको लेकर पुलिस की भी टेंशन बढ़ी हुई है. इस बाबत पुलिस ने दोनों ओर के 31 दागियों पर शिकंजा कसने की तैयारी कर रही है.
रामाधीर व शशि का भी नाम: होटवार जेल में बंद बाहुबली रामाधीर सिंह और उसके बेटे शशि सिंह का नाम भी इस लिस्ट में है. कुछ दिन पूर्व उनकी तलाश में पुलिस ने कोलाकुसमा स्थित इंडो रिव फैक्ट्री में छापा भी मारा गया था. पुलिस के अनुसार जेल में रहकर संजीव के साथ अन्य लोग भी माहौल खराब कर सकते हैं.
सिंह मैंशन
संजीव सिंह : झरिया के विधायक हैं. धनबाद जेल में पूर्व डिप्टी मेयर नीरज सिंह की हत्या में बंद है. इनकी पत्नी रागिनी सिंह झरिया से भाजपा प्रत्याशी हैं.
रामाधीर सिंह : होटवार जेल में उम्रकैद काट रहे हैं. संजीव सिंह के चाचा हैं.
शशि सिंह: आठ वर्षों से कोल व्यवसायी सुरेश सिंह हत्या कांड में फरार चल रहे हैं. रामधीर का पुत्र है. पुलिस ने उस पर 50 हजार का इनाम रखा है.
सिद्धार्थ गौतम उर्फ मनीष : विधायक संजीव सिंह के सगे भाई हैं. झरिया में चार व सरायढेला में एक केस दर्ज है. आर्म्स एक्ट जैसे मामले भी दर्ज है.
शैलेंद्र सिंह : वार्ड नंबर 37 के पार्षद शिमला बहाल निवासी है. झरिया में आर्म्स एक्ट, मारपीट, हत्या की नीयत से हमला करने जैसे 16 मामले दर्ज हैं.
रिंकू शर्मा : बस्ताकोला निवासी है. झरिया थाना में मारपीट, आर्म्स एक्ट जैसे तीन मामले इन पर दर्ज हैं.
दिलीप आडवानी : झरिया थाना में इस पर जान मारने की नीयत से हमला, मारपीट आदि के मामले दर्ज हैं. चौथाई कुल्ही का रहने वाला है.
अभिषेक सिंह : झरिया थाना में मारपीट व हत्या की नीयत का मामला दर्ज है. भगतडीह ऐना कोठी निवासी है.
आलोक सिंह : झरिया थाना में मारपीट व हत्या की नीयत से हमला का मामला दर्ज है. भगतडीह ऐना कोठी निवासी है.
मनोज गोप : बंगाली कोठी निवासी मनोज पर झरिया थाना में मारपीट, हत्या का प्रयास आदि जैसे पांच मामले दर्ज हैं.
प्रदीप गोप: बंगाली कोठी निवासी प्रदीप गोप पर झरिया थाना में मारपीट, हत्या का प्रयास जैसे दो मामले दर्ज हैं.
चंदन सिंह : बंगाली कोठी निवासी, झरिया थाना में मारपीट, हत्या का प्रयास आदि दो मामले दर्ज हैं.
मेघू गोप : झरिया थाना में सरकारी काम में बाधा व हत्या की नीयत से हमला करने के दो केस. भगतडीह निवासी है.
महावीर पासवान : बनियाहीर का रहने वाला है. झरिया थाना में हत्या की नीयत से हमला करने जैसे तीन मामले दर्ज हैं.
सुमित सिंह : झरिया थाना में मारपीट का मामला दर्ज. हेठलीबांध के पास रहता है.
सरला सिंह : झरिया थाना में चार मारपीट के मामले दर्ज है. हेठली बांध के पास रहता है.
पाल सोनी : कोयरीबांध निवासी है. विस्फोटक पदार्थ, आर्म्स एक्ट जैसे झरिया थाना में पांच मामले हैं.
बिजेंद्र यादव: राजा ग्राउंड निवासी है. विस्फोटक पदार्थ, आर्म्स एक्ट के तहत झरिया थाना में एक मामला दर्ज है.
गणेश साव : झरिया थाना में उत्पाद अधिनियम व मारपीट के तीन केस दर्ज.
अविनाश कुमार : झरिया थाना में मारपीट का एक मामला. भगतडीह ऐना इस्लामपुर का रहने वाला है.
अरविंदम बनर्जी : कोयरीबांध निवासी. धारा 188 व पीडीपीपी एक्ट के तहत एक मामला झरिया थाना में दर्ज है.
रघुकुल
हर्ष सिंह : डिप्टी मेयर एकलव्य सिंह के मौसेरे भाई है. इस पर रंजय सिंह की हत्या का केस दर्ज है. बेल पर बाहर हैं.
विक्की गोप : मानबाद झरिया निवासी हैं़ झरिया थाना में जान से मारने की कोशिश आदि जैसे तीन मामले दर्ज हैं.
बच्चा सिंह शाहबादी : कोयरीबांध निवासी. मारपीट, हत्या का प्रयास के झरिया थाना में छह मामले दर्ज है.
पंकज तिवारी : आरएसपी कॉलेज निवासी. विस्फोटक पदार्थ अधिनियम सहित मारपीट आदि के दो केस दर्ज हैं.
निखिलेश सिंह: चौथाइकुल्ही निवासी. धोखाधड़ी, एससी-एसटी एक्ट मारपीट आदि के आठ मामले दर्ज हैं.
रामबाबू धिकार : सिंह नगर निवासी. झरिया थाना में मारपीट के पांच केस हैं.
शशि पासवान : बस्ताकोला निवासी है. सात मामले दर्ज हैं.
विक्रम सिंह : बनियाहीर निवासी हैं. झरिया थाना में मारपीट आदि के दो केस हैं.
विक्की गोप : मानबाद निवासी है. झरिया थाना में मारपीट के तीन केस हैं.
धर्मेंद्र पासवान : लोजपा के पूर्व नेता थे. बस्ताकोला निवासी स्व नगीना पासवान के पुत्र हैं. झरिया थाना में मारपीट का एक मामला दर्ज है.