अलकडीहा : अलकडीहा ओपी क्षेत्र के सेंट्रल सुरूंगा में अवैध उत्खनन के दौरान रविवार की अलस्सुबह कोयला निकालने के क्रम में चाल धंसने से लाइन पार का एक व्यक्ति दब गया. ग्रामीण युवक को वहां निकाल कर कहीं ले गये हैं. उसका गुपचुप तरीके से इलाज कराया जा रहा है. बताया जाता है कि ओपी क्षेत्र के माड़ी गोदाम व पहाड़ीगोड़ा में कोयला चोरी के लिए दर्जनों अवैध मुहाने खोले गये हैं.
Advertisement
सेंट्रल सुरूंगा में भी अवैध उत्खनन में एक दबा
अलकडीहा : अलकडीहा ओपी क्षेत्र के सेंट्रल सुरूंगा में अवैध उत्खनन के दौरान रविवार की अलस्सुबह कोयला निकालने के क्रम में चाल धंसने से लाइन पार का एक व्यक्ति दब गया. ग्रामीण युवक को वहां निकाल कर कहीं ले गये हैं. उसका गुपचुप तरीके से इलाज कराया जा रहा है. बताया जाता है कि ओपी […]
यहां से रोजाना कोयला निकालकर पहाड़ीगोड़ा के समीप के जंगल में जमा किया जाता है. वहां से साइकिल पर लोड कर बलियापुर और चेलियामा भेजा जाता है. सुरूंगा के तीन, पहाड़ीगोड़ा के दो व सिंदरी का एक व्यक्ति धंधे में सक्रिय है. अलकडीहा ओपी प्रभारी ललन प्रसाद ने बताया कि अवैध उत्खनन में किसी के दबने की कोई सूचना नहीं है. जानकारी मिलने पर कार्रवाई की जायेगी.
सिंडिकेट करता है कोयला तस्करी
झरिया कोयलांचल में एक सिंडिकेट कोयला तस्करी में सक्रिय है. कुजामा परियोजना व सीके साइडिंग से कोयला चोरों द्वारा कोयला चोरी कर कुजामा, मोहरीबांध व गोलकडीह डीपू धौड़ा के समीप जमा किया जाता है. वहां से रात में हाइवा, ट्रक व पिकअप वैन से बलियापुर, गोविंदपुर व पश्चिम बंगाल के संतालडीह, बोहरा व दाड़दा भेजा जाता है.
घटना की सूचना मिली थी. पुलिस बल घटनास्थल पर पहुंच कर जायजा लिया. कुछ अता-पता नहीं चला है. वैसे छानबीन चल रही है.
जितेंद्र नारायण सिंह, ओपी प्रभारी, लोदना
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement