राजकीय पॉलिटेक्निक धनबाद में अंतिम वर्ष के छात्रों के लिए आयोजित कैंपस प्लेसमेंट में नौ कंपनियों ने 135 छात्रों का चयन किया. पांच ब्रांच के कुल 300 पदों के लिए आयोजित कैंपस प्लेसमेंट में हिंडाल्को हीराकुंड, ऊषा मार्टिन, जिंदल, जेएसडब्ल्यू, अल्ट्राटेक, सीएमआर ग्रीन, रश्मि मेटालिक, मान हुमेल और विस्टरों टाटा शामिल हुए. रश्मि मेटालिक ने सर्वाधिक 53 छात्रों का चयन किया. जेएसडब्लू ने 20, विस्टरों टाटा ने 16, सीएमआर ग्रीन ने 12, हिंडाल्को हीराकुंड ने 14, मान हुमेल ने सात, अल्ट्राटेक ने छह, जिंदल ने चार व उषा मार्टिन ने तीन छात्रों को ऑफर लेटर दिया. संस्थान के प्रभारी प्राचार्य राजेश कुमार ने बताया कि 165 छात्रों का चयन प्रक्रिया में है. शेष छात्रों के लिए भी प्लेसमेंट की प्रक्रिया जारी रहेगी. इसके लिए अन्य कंपनियों को आमंत्रित किया गया है. इनमें प्रमुख रूप से हिंडाल्को, एसीबी इंडिया और सुबरोई लिमिटेड शामिल हैं. इन कंपनियों की ओर से कैंपस प्लेसमेंट की तिथि जल्द ही घोषित की जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है