पुटकी : बीसीसीएल के पीबी एरिया की भागाबांध कोलियरी के छह नंबर बंद चानक पिट पर मंगलवार की रात साढ़े आठ बजे (द्वितीय पाली) कार्य के दौरान गरगट्टा पुली (चक्का) टूटने से ठेका मजदूर रामाशीष पासवान (50) की मौत हो गयी, जबकि बीसीसीएलकर्मी फीटर सूर्या प्रसाद महतो (50) गंभीर रूप से घायल हो गया. केंद्रीय अस्पताल धनबाद में उसका इलाज चल रहा है.
Advertisement
40 फीट ऊपर से गिरा एक क्विंटल वजनी चक्का, ठेकाकर्मी की मौत
पुटकी : बीसीसीएल के पीबी एरिया की भागाबांध कोलियरी के छह नंबर बंद चानक पिट पर मंगलवार की रात साढ़े आठ बजे (द्वितीय पाली) कार्य के दौरान गरगट्टा पुली (चक्का) टूटने से ठेका मजदूर रामाशीष पासवान (50) की मौत हो गयी, जबकि बीसीसीएलकर्मी फीटर सूर्या प्रसाद महतो (50) गंभीर रूप से घायल हो गया. केंद्रीय […]
घटना के बाद चानक पिट पर अफरा-तफरी मच गयी. सैकड़ों की संख्या में स्थानीय लोग व मजदूर जुट गये. आनन-फानन में दोनों को सेंट्रल अस्पताल धनबाद भेजा गया. डॉक्टरों ने ठेका मजदूर रामशीष पासवान को मृत घोषित कर दिया. वह बशीर मोड़ भागाबांध में रहता था. वह अपने पीछे पत्नी और चार बेटियां छोड़ गया है.
कैसे घटी घटना : यह वही कोलियरी है जहां पिछले पांच अक्तूबर जलस्तर बढ़ने के कारण खदान डूब गयी थी. आज डूबे सबमर्सेबल पंप (मोटर) व पाइप निकालने का कार्य चल रहा था. रात करीब साढ़े आठ बजे तीसरा समरसेबुल पंप निकालने का कार्य पावरविंच व हैंडविच से चल रहा था. रामाशीष हैंडविच चक्का को नियंत्रित करने का कार्य कर रहा था. मजदूरों के अनुसार क्षमता से वजन अधिक होने के कारण गरगट्टा पुली (चक्का) टूट गया और करीब 40 फीट ऊपर से नीचे गिरा. इसका वजन करीब एक क्विंटल होगा.
हालांकि चक्का रामाशीष व सूर्या पर सीधे (डायरेक्ट) नही गिरा. चक्का के उछलने के बाद रामाशीष उसकी चपेट में आ गया. साथ ही सूर्या प्रसाद महतो भी घायल हो गया. बताया जाता है कि चक्का टूटने के बाद वहां कार्यरत कर्मी भागने लगे. इस दौरान रामाशीष गिर गया था. घटनास्थल पर 11 बीसीसीएल कर्मी एवं 8 ठेका मजदूर कार्यरत थे. पिट मैनेजर दुखहरण हरिजन व एरिया इंजीनयर एचके मिश्रा की देख रेख में काम चल रहा था.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement