13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कुम्हारपट्टी के अजय साहू को आइइएस में मिला 83वां स्थान

धनबाद/बलियापुर : संघ लोक सेवा आयोग की ओर से आयोजित इंडियन इंजीनियरिंग सर्विसेस की परीक्षा में मनईटांड़ कुम्हारपट्टी के अजय कुमार साहु ने 83वां स्थान प्राप्त किया है. आइइएस का परीक्षा परिणाम सोमवार को यूपीएससी ने जारी कर दिया है. अजय ने बीआइटी सिंदरी से 2018 में मैकेनिकल इंजीनियरिंग में बीटेक किया है. उनकी इस […]

धनबाद/बलियापुर : संघ लोक सेवा आयोग की ओर से आयोजित इंडियन इंजीनियरिंग सर्विसेस की परीक्षा में मनईटांड़ कुम्हारपट्टी के अजय कुमार साहु ने 83वां स्थान प्राप्त किया है. आइइएस का परीक्षा परिणाम सोमवार को यूपीएससी ने जारी कर दिया है. अजय ने बीआइटी सिंदरी से 2018 में मैकेनिकल इंजीनियरिंग में बीटेक किया है. उनकी इस सफलता से परिवार के साथ संस्थान में भी जश्न का माहौल है.

संत अंथोनी से स्कूलिंग : अजय के पिता योगेश्वर साहू की पुराना बाजार पानी टंकी के पास फल की दुकान है, जबकि मां लक्ष्मी देवी गृहिणी हैं. पांच भाई-बहनों में अजय माता-पिता की तीसरी संतान है. शुरू से मेधावी रहे अजय ने 10वीं बोर्ड संत अंथोनी स्कूल से 78 प्रतिशत अंक के साथ की, जबकि 12वीं की पढ़ाई पीके राय मेमोरियल कॉलेज से की है.झारखंड इंजीनियरिंग में जिला में उन्हें सर्वोच्च रैंक प्राप्त हुआ था. उन्हें बीआइटी सिंदरी में मैकेनिकल ब्रांच मिला था.

शुरू से सरकारी नौकरी था लक्ष्य : अजय ने बताया कि उसका लक्ष्य शुरू से सरकारी नौकरी हासिल करना था. उसने कभी भी बीआइटी सिंदरी में प्लेसमेंट के लिए कैंपस साक्षात्कार में भाग नहीं लिया. 2018 में पढ़ाई पूरी कर वह यूपीएससी की तैयारी के लिए दिल्ली चला गया. वहीं आइइएस की परीक्षा के लिए तैयारी की. अजय को यह सफलता दूसरे प्रयास में मिली है. उनका अगला लक्ष्य आइएएस है. इसके लिए उनका प्रयास जारी रहेगा.

कोर्स और पैैटर्न की समझ पर बल : अजय ने जूनियर्स को सफलता के टिप्स में कहा कि छात्रों को सबसे पहले परीक्षा के लिए सिलेबस और प्रश्नपत्र के पैटर्न की समझ होनी चाहिए. पैटर्न समझ में आने के बाद दिल से किसी भी परीक्षा की तैयारी करनी चाहिए. इससे सफलता की संभावना बढ़ जाती है.

रेलवे सर्विसेस मिलने की उम्मीद : उन्होंने उम्मीद जतायी कि उन्हें इंडियन रेलवे सर्विसेज फॉर मैकेनिकल इंजीनियरिंग में मौका मिल जायेगा. उनकी इस सफलता पर बीआइटी सिंदरी के निदेशक डॉ डीके सिंह और ट्रेनिंग एंड प्लेसमेंट अधिकारी डाॅ घनश्याम ने भी बधाई दी और उज्ज्वल भविष्य की कामना की है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें