तीन माह तक पंपों में पेट्रोलियम की सप्लाई रोकने के लिए कंपनी को नोटिस भेजेगा परिवहन विभाग
Advertisement
15 पेट्रोल पंपों के लाइसेंस निलंबित
तीन माह तक पंपों में पेट्रोलियम की सप्लाई रोकने के लिए कंपनी को नोटिस भेजेगा परिवहन विभाग जिले में हैं 140 पेट्रोल पंप धनबाद : जिले के 15 पेट्रोल पंपों का लाइसेंस निलंबित कर दिया गया है. अगले तीन माह तक पेट्रोल पंपों में बिक्री पर रोक रहेगी. प्रदूषण जांच केंद्र नहीं खोलने के आलोक […]
जिले में हैं 140 पेट्रोल पंप
धनबाद : जिले के 15 पेट्रोल पंपों का लाइसेंस निलंबित कर दिया गया है. अगले तीन माह तक पेट्रोल पंपों में बिक्री पर रोक रहेगी. प्रदूषण जांच केंद्र नहीं खोलने के आलोक में यह कार्रवाई की गयी है. जिला परिवहन विभाग की ओर से सभी 15 पेट्रोल पंप संचालकों को लाइसेंस निलंबित करने का नोटिस दे दिया गया है.
एसोसिएशन अध्यक्ष व महासचिव के पेट्रोल पंप के लाइसेंस भी निलंबित : जिन पेट्रोल पंपों का लाइसेंस निलंबित किया गया है, उनमें झारखंड पेट्रोलियम डीलर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष अशोक सिंह व महासचिव शरत दुदानी के पेट्रोल पंप भी शामिल हैं. अध्यक्ष अशोक सिंह का भारत सर्विस स्टेशन बरवा मोड़ व महासचिव शरत दुदानी का कल्याणेश्वरी फिलिंग स्टेशन गोविंदपुर में है. इधर, झारखंड पेट्रोलियम डीलर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष अशोक सिंह ने कहा कि परिवहन मंत्री के आश्वासन के बाद भी तीन माह तक निलंबित करने का नोटिस हास्यास्पद है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement