10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मुख्यमंत्री आज धनबाद में करेंगे उद्घाटन-शिलान्यास

धनबाद : मुख्यमंत्री रघुवर दास बुधवार को यहां 8,733 करोड़ रुपये लागत की 171 योजनाओं का ऑनलाइन शिलान्यास-उद्घाटन करेंगे. इसमें गोविंदपुर में बना पावर ग्रिड का उद्घाटन शामिल है. उपायुक्त अमित कुमार ने मंगलवार को यहां पत्रकार सम्मेलन में बताया कि मुख्यमंत्री कल यहां दो सरकारी कार्यक्रमों में शामिल होंगे. पहला कार्यक्रम गोविंदपुर के भितिया […]

धनबाद : मुख्यमंत्री रघुवर दास बुधवार को यहां 8,733 करोड़ रुपये लागत की 171 योजनाओं का ऑनलाइन शिलान्यास-उद्घाटन करेंगे. इसमें गोविंदपुर में बना पावर ग्रिड का उद्घाटन शामिल है. उपायुक्त अमित कुमार ने मंगलवार को यहां पत्रकार सम्मेलन में बताया कि मुख्यमंत्री कल यहां दो सरकारी कार्यक्रमों में शामिल होंगे. पहला कार्यक्रम गोविंदपुर के भितिया स्टेडियम में होगा.

यहां मुख्यमंत्री बिजली विभाग की 120 योजनाओं का ऑनलाइन शिलान्यास व उद्घाटन करेंगे. इनकी लागत 7585 करोड़ रुपये है. इसमें गोविंदपुर के कांड्रा में 153 करोड़ की लागत से बना पावर ग्रिड शामिल है.डीवीसी के कमांड एरिया में यह पहला पावर ग्रिड है. साथ ही धनबाद जिला के आठ पावर सब-स्टेशन का उद्घाटन भी करेंगे.

वहीं से सीएम धनबाद, रांची, जमशेदपुर एवं रामगढ़ जिला में अंडरग्राउंड बिजली केबलिंग योजना का भी शिलान्यास करेंगे. 2127 किलोमीटर लंबी ट्रांसमिशन लाइन व 39 ग्रिड सब-स्टेशन का भी शिलान्यास होगा. Â बाकी पेज 13 पर

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें