Advertisement
झरिया : क्वार्टर ढहा, महिला की मौत
घायल महिला पीएमसीएच में भर्ती झरिया : बीसीसीएल के लोदना क्षेत्र अंतर्गत भागा दो नंबर स्थित बी-टाइप क्वार्टर शनिवार की सुबह 3.50 बजे तेज अावाज के साथ भरभरा कर ढह गया. इसमें ऊपरी मंजिल में रहनेवाले बीसीसीएलकर्मी गौतम चौधरी की मां अनिता चौधरी ( 68) की मौत मलबे दब कर हो गयी, जबकि नीचे तल्ले […]
घायल महिला पीएमसीएच में भर्ती
झरिया : बीसीसीएल के लोदना क्षेत्र अंतर्गत भागा दो नंबर स्थित बी-टाइप क्वार्टर शनिवार की सुबह 3.50 बजे तेज अावाज के साथ भरभरा कर ढह गया.
इसमें ऊपरी मंजिल में रहनेवाले बीसीसीएलकर्मी गौतम चौधरी की मां अनिता चौधरी ( 68) की मौत मलबे दब कर हो गयी, जबकि नीचे तल्ले में रह रहे कर्मी दिवाकर चौबे की पुत्रवधू रिंकू देवी ( 32) गंभीर रूप से घायल हो गयी. इसके बाद वहां कोहराम मच गया. आसपास के लोग दौड़ पड़े. लोगों ने काफी मशक्कत के बाद मलबा में दबी रिंकू देवी व अनिता चौधरी को बाहर निकाला. लेकिन अनिता की मौत घटनास्थल पर ही हो गयी थी.
स्थानीय लोगों ने आनन-फानन में घायल रिंकू देवी को इलाज के लिए पीएमसीएच में भर्ती कराया, जहां उसकी भी स्थिति गंभीर बतायी जा रही है. सूचना पर झरिया सीओ राजेश कुमार, लोदना कोलियरी के प्रभारी पीओ परवेज आलम व झरिया पुलिस घटनास्थल पहुंची और स्थिति का जायजा लिया. पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करा कर परिजनों को सौंप दिया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement