धनबाद : 2020 में होने वाली 12वीं की बोर्ड परीक्षा में मैथ और अंग्रेजी सब्जेक्ट में 100 अंक के बजाय 80 अंक के सवाल पूछे जायेंगे. सीबीएसइ द्वारा जारी मॉडल प्रश्न पत्र के मुताबिक, मैथ की परीक्षा 80 अंकों की होगी. छात्रों को 20 अंकों के लिए स्कूल में प्रैक्टिकल की परीक्षा होगी. प्रैक्टिकल में स्टूडेंट्स को टॉपिक के बारे में पूछा जायेगा.
Advertisement
गणित में 20 अंक का होगा प्रैक्टिकल
धनबाद : 2020 में होने वाली 12वीं की बोर्ड परीक्षा में मैथ और अंग्रेजी सब्जेक्ट में 100 अंक के बजाय 80 अंक के सवाल पूछे जायेंगे. सीबीएसइ द्वारा जारी मॉडल प्रश्न पत्र के मुताबिक, मैथ की परीक्षा 80 अंकों की होगी. छात्रों को 20 अंकों के लिए स्कूल में प्रैक्टिकल की परीक्षा होगी. प्रैक्टिकल में […]
पेपर में चार सेक्शन हैं. सेक्शन ए में 20 सवाल एक-एक अंक के पूछे जायेंगे. सेक्शन बी में दो-दो अंकों के छह सवाल पूछे जायेंगे. सेक्शन सी में चार अंकों के छह सवाल पूछे जायेंगे. सेक्शन डी में छह-छह अंकों के चार सवाल पूछे जायेंगे. 2019 बोर्ड परीक्षा में मैथ के सवाल में 25 सवाल पूछे गये थे. अब 2020 में 16 सवाल डिस्क्रिप्टिव के पूछे जायेंगे.
कई विषयों में 20 अंकों के होंगे ऑब्जेक्टिव सवाल : 2020 के बाेर्ड की परीक्षा में मैथ्स की परीक्षा के साथ अंग्रेजी में भी प्रैक्टिकल परीक्षा होगी. अब स्टूडेंट्स को 100 मार्क्स के स्थान पर 80 मार्क्स के प्रश्न ही पूछे जायेंगे. 20 अंक का प्रैक्टिकल एग्जाम लिया जायेगा. इसके साथ लैंग्वेज, पॉलिटिकल साइंस और लीगल स्टडीज जैसे विषयों में भी प्रैक्टिकल परीक्षा आयोजित होगी.
बढ़ गयी ऑब्जेक्टिव प्रश्नों की संख्या : सीबीएसइ ने 12वीं में सभी सब्जेक्ट में ऑब्जेक्टिव प्रश्नों की संख्या काफी बढ़ी दी है. अब चार-पांच ऑब्जेक्टिव के स्थान पर 20-20 अंक के ऑब्जेक्टिव पूछे जायेंगे.
10वीं में होगी गणित की दो परीक्षा, पहला बेसिक और दूसरा स्टैंडर्ड गणित. वैसे स्टूडेंट्स जो एलिमेंट्री मैथ की जानकारी रखना चाहते हैं वह बेसिक मैथ परीक्षा में बैठेंगे.
10वीं में बेसिक मैथ की परीक्षा दे रहे छात्र 11वीं में मैथ नहीं पढ़ेंगे.
12वीं में गणित पढ़ने वाले छात्र स्टैंडर्ड मैथ की परीक्षा देंगे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement