धनबाद : सीओ प्रशांत लायक के आश्वासन के बाद शनिवार को पांचवें दिन कर्मियों की भूख हड़ताल खत्म हो गयी. इसके बाद भूख हड़ताल पर बैठे संतोष कुमार महतो और गुलाम मुस्तफा को पीएमसीएच में भर्ती कराया गया. इलाज के बाद दोनों के स्वास्थ्य में सुधार बताया जा रहा है. पारा मेडिकल एसोसिएशन के बैनर तले दोनों रणधीर वर्मा चौक पर एक अक्तूबर से अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल बैठ गये थे.
सीओ के आश्वासन के बाद कर्मियों की हड़ताल खत्म
धनबाद : सीओ प्रशांत लायक के आश्वासन के बाद शनिवार को पांचवें दिन कर्मियों की भूख हड़ताल खत्म हो गयी. इसके बाद भूख हड़ताल पर बैठे संतोष कुमार महतो और गुलाम मुस्तफा को पीएमसीएच में भर्ती कराया गया. इलाज के बाद दोनों के स्वास्थ्य में सुधार बताया जा रहा है. पारा मेडिकल एसोसिएशन के बैनर […]
एसोसिएशन के सचिव राजू कुमार महतो ने कहा कि पीएमसीएच की पूर्व आउटसोर्सिंग एजेंसी से कर्मचारियों का बकाया भुगतान, बोनस व पीएमसीएच की नयी एजेंसी में नियोजन की समेत अन्य मांग को लेकर एसोसिएशन की ओर से लगातार आंदोलन किया जा रहा है. अनुमंडल पदाधिकारी की पहल पर सीओ प्रशांत लायक धरना स्थल पर आये और दुर्गा पूजा के बाद मामले में पहल करने का आश्वासन दिया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement