19 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

धनबाद : आइआइटी बनेगा सिंगल यूज प्लास्टिक फ्री कैंपस

धनबाद : आइआइटी धनबाद में सेंटर ऑफ सोसाइटल मिशन और कंसीटो टीम द्वारा ‘स्वच्छता ही सेवा मुहिम शुरू की गयी. इस मुहिम की शुरुआत निदेशक प्रो. राजीव शेखर ने की. सीएसएम के विभागाध्यक्ष प्रो. संजीव आनंद साहू ने शिक्षक एवं संस्थान के विद्यार्थियों को ‘सिंगल यूज़ प्लास्टिक के निषेध’ की शपथ दिलायी. प्रथम चरण में […]

धनबाद : आइआइटी धनबाद में सेंटर ऑफ सोसाइटल मिशन और कंसीटो टीम द्वारा ‘स्वच्छता ही सेवा मुहिम शुरू की गयी. इस मुहिम की शुरुआत निदेशक प्रो. राजीव शेखर ने की. सीएसएम के विभागाध्यक्ष प्रो. संजीव आनंद साहू ने शिक्षक एवं संस्थान के विद्यार्थियों को ‘सिंगल यूज़ प्लास्टिक के निषेध’ की शपथ दिलायी.
प्रथम चरण में कैंपस के अंदर छात्रों की अलग-अलग टीम बनाकर घर-घर जाकर लोगों को इस तरह की प्लास्टिक से होने वाली हानि के बारे में बताया गया. साथ ही इसके अन्य विकल्प की जानकारियां दी गयी.
यह कार्यक्रम डीन (इरा) प्रो. धीरज कुमार के मार्गदर्शन में संचालित हुआ. इस मौके पर डीन (स्टूडेंट्स वेलफेयर) प्रो. एमके सिंह, रजिस्ट्रार (कार्यवाहक) डॉ प्रमोद माथुर, एसोसिएट डीन प्रो एआर दीक्षित, प्रो. केके सिंह, प्रो बी एंटोनी, प्रो. राजीव उपाध्याय, प्रो. एसके सिन्हा एवं अन्य प्रोफेसर उपस्थित थे. कार्यक्रम को सफल बनाने में कर्म-ज्योति, एफएफआइ, कर्तव्य एवं कंसीटो टीम ने सराहनीय योगदान दिया. इस मुहिम में आइआइटी में आये विदेशी मेहमानों ने भी हिस्सा लिया.
गांधीजी की 150 वीं व पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री जी की 116वीं जयंती के अवसर पर आइआइटी आइएसएम के छात्रों द्वारा संचालित कर्त्तव्य संस्था ने नशा मुक्ति अभियान चलाया. इस मौके पर एक रैली निकाली गयी. रैली में कर्त्तव्य संस्था के 200 से अधिक बच्चों ने हिस्सा लिया.
इन बच्चों ने मंडल, कोरंगा व नागस्थान बस्ती में घर-घर जाकर लोगों को नशे के दुष्प्रभावों के प्रति जागरूक किया. बच्चों ने उन्हें बताया कि इसकी वजह से लोग अनिंद्रा, कब्ज़, अतिसार, चक्कर, कैंसर जैसी बीमारियों से ग्रस्त हो सकते हैं. इन बस्तियों में काफी संख्या में लोग नशे की गिरफ्त में हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें