Advertisement
बलियापुर :मैदान घेरने के सवाल पर ग्रामीण पहुंचे बलियापुर थाना
बलियापुर : डीएवी पब्लिक स्कूल रांगामाटी(सिंदरी) द्वारा बगल में स्थित खुले मैदान में बाउंड्रीवाल देने का ग्रामीणों ने विरोध शुरू कर दिया है. बुधवार को दर्जनों ग्रामीणों ने बलियापुर थाना पहुंच कर स्कूल प्रबंधन पर उनके मैदान को छीनने की कोशिश करने की शिकायत की. ग्रामीणों का आरोप है कि यहां स्कूल के शुरू होने […]
बलियापुर : डीएवी पब्लिक स्कूल रांगामाटी(सिंदरी) द्वारा बगल में स्थित खुले मैदान में बाउंड्रीवाल देने का ग्रामीणों ने विरोध शुरू कर दिया है. बुधवार को दर्जनों ग्रामीणों ने बलियापुर थाना पहुंच कर स्कूल प्रबंधन पर उनके मैदान को छीनने की कोशिश करने की शिकायत की. ग्रामीणों का आरोप है कि यहां स्कूल के शुरू होने से पहले आसपास के बच्चे यहां खेलते आ रहे हैं, सुबह में बुजुर्ग यहां कसरत करते हैं. अब स्कूल प्रबंधन जबरन इस मैदान को घेरना चाह रहा है.
ग्रामीणों की ओर से बाबू कुमार, लोगन मांझी, नुनूलाल हेंब्रम सहित दर्जनों लोगों ने थाना में शिकायत की है. जबकि डीएवी स्कूल प्रबंधन का कहना है कि ग्रामीणों की विरोध की वजह से स्कूल की स्थापना से अब तक मैदान की घेराबंदी नहीं की जा सकी है. 1999 में स्कूल को एफसीआइ की ओर भवन और यह मैदान स्कूल संचालन के लिए दिया गया था. इससे संबंधित सभी कागजात स्कूल प्रबंधन के पास हैं, जिसे जिला प्रशासन को मुहैया करवा दिया गया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement