बीबीएमकेयू : एमए संस्कृत के पहले सेमेस्टर में सामने आया मेधा घोटाला
Advertisement
पिता ने प्रश्न-पत्र को दिया अंतिम रूप, पुत्र बना टॉपर
बीबीएमकेयू : एमए संस्कृत के पहले सेमेस्टर में सामने आया मेधा घोटाला धनबाद : बिनोद बिहारी महतो कोयलांचल विश्वविद्यालय के एमए संस्कृत में मेधा घोटाला सामने आया है. संस्कृत के विभागाध्यक्ष डॉ नर्मदेश्वर झा ने सेमेस्टर वन (सत्र 2018-20) के सभी चार पेपर के प्रश्नपत्रों को अंतिम रूप (मॉडरेशन) दिया था, उन्हीं का पुत्र श्रीकांत […]
धनबाद : बिनोद बिहारी महतो कोयलांचल विश्वविद्यालय के एमए संस्कृत में मेधा घोटाला सामने आया है. संस्कृत के विभागाध्यक्ष डॉ नर्मदेश्वर झा ने सेमेस्टर वन (सत्र 2018-20) के सभी चार पेपर के प्रश्नपत्रों को अंतिम रूप (मॉडरेशन) दिया था, उन्हीं का पुत्र श्रीकांत झा इस परीक्षा में विवि टॉपर हुआ है.
श्रीकांत को 8.7 सीजीपीए ग्रेड प्वाइंट के साथ ए प्लस की ग्रेडिंग मिली है. उसका यह अंक इसी विषय में विवि के सेकेंड टॉपर से काफी अधिक है. सेकेंड टॉपर को 7.7 सीजीपीए ग्रेड प्वाइंट ए ग्रेड मिल है. इस पूरे मामले में विवि परीक्षा विभाग खुद को अनजान बता रहा है. परीक्षा नियंत्रक डॉ सत्यजीत कुमार सिंह के अनुसार उन्हें नहीं पता था कि डॉ नर्मदेश्वर झा का पुत्र सेमेस्टर वन की परीक्षा दे रहा है. अगर पता होता तो इन्हें मॉडरेशन के लिए नहीं बुलाया जाता.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement