धनबाद : फ्लैट देने के नाम पर सरायढेला की रहने वाली सुभद्रा सिंह नामक महिला से छह लाख रुपये की ठगी कर ली गयी. मामले की शिकायत पीड़िता ने सरायढेला थाना में की है. पीड़िता ने बताया कि कुछ माह पूर्व वह कोलकाता से बस से धनबाद लौट रही थी. सफर के दौरान उसके बगल में एक अनजान व्यक्ति आकर बैठा. उसने अपना नाम सुरेश सिंह बताया. कहा कि वह हीरापुर में रहता है. बिल्डर है. उसके पास कई अपार्टमेंट हैं. हीरापुर में भी उसका एक अपार्टमेंट है, जिसमें वह उसे टू बीएचके बारह लाख रुपये में दे देगा. महिला फ्लैट लेने के लिए तैयार हो गयी. बातों ही बातों में दोनों में अच्छी जान पहचान हो गयी.
धनबाद आने के कुछ दिन बाद वह महिला के घर फोन करके गया. महिला से उसने तीन लाख रुपये ले लिए. कहा कि डेढ़ माह में उसे फ्लैट दे देगा. महिला ने बिना जांच किये उसे पैसे दे दिये. कुछ दिनों के बाद वह फिर पहुंचा. महिला ने फिर से उसे तीन लाख रुपये दे दिये. कुछ दिनों के बाद जब महिला ने उसके नंबर पर फोन कर उसे फ्लैट देने को कहा तो वह आज-कल कहकर टालने लगा. बाद में अपना नंबर बंद कर दिया. महिला के अनुसार उसका मोबाइल नंबर दोबारा ऑन नहीं हुआ.