धनबाद : ऑनलाइन बिडिंग में गड़बड़ी सामने आने के बाद बीसीसीएल ने तीन आउटसोर्सिंग कंपनियों को ब्लैकलिस्टेड कर दिया है. साथ ही अर्नेस्ट मनी के रूप में जमा 50-50 लाख रुपये भी जब्त कर लिये हैं. ब्लैकलिस्ट हुई कंपनियों में एक ‘एसजीपीएल’ दिवंगत कांग्रेस नेता सुरेश सिंह के पुत्र अजय सिंह की है, जबकि ‘बालाजी प्रोजेक्ट’ बीते जमाने के दिग्गज कांग्रेस नेता नवरंगदेव सिंह के पुत्र जगन सिंह की है. जगन जाने-माने कारोबारी हैं और कांग्रेस में हैं.
तीसरी कंपनी त्रिभुवन कैरियर प्राइवेट लिमिटेड (टीसीपीएल) रांची के किसी विकास कुमार टेकवानी की बतायी जा रही है. बीसीसीएल का कहना है कि तीन आउटसोर्सिंग कंपनियों ने बिड रिगिंग कर बीसीसीएल को आर्थिक नुकसान पहुंचाया है.