दस्त से ग्रस्त था ढाई साल का बच्चा, अस्पताल में हो गयी थी मौत
जादू-टोना कर मार देने का एक वृद्ध महिला पर लगाया जा रहा था आरोप
धनसार : धनसर थाना क्षेत्र के मनइटांड़ धोबिया तालाब पुराना स्टेशन में शुक्रवार को ढाई साल के बच्चे की मौत के बाद जम कर हंगामा हुआ. मृत बच्चे के परिजनों व स्थानीय लोगों ने डायन के शक में पड़ोस की 65 वर्षीया एक महिला की पिटाई कर दी. सूचना पाकर धनसार पुलिस पहुंची और मामले शांत कराया.
लोग महिला को पकड़ कर मृत बच्चे को जिंदा कराने की जिद करने लगे. इतना ही नहीं, पुराना स्टेशन की दर्जनों महिला एवं युवकों ने धनसार थाना के पास झरिया-धनबाद मुख्य मार्ग को जाम कर दिया. लेकिन पुलिस ने उन्हें खदेड़ने के लिए लाठियां चटकायी. हल्का बल प्रयोग किया. इसके बाद सभी वहां से हटे. सूचना पाकर धनबाद डीएसपी मुकेश कुमार पुराना स्टेशन पहुंचे और मामले की जानकारी ली.
क्या है मामला : धोबिया तालाब स्थित पुराना स्टेशन निवासी सोनू हाड़ी का ढाई साल पुत्र रॉकी की तबीयत गुरुवार की रात करीब 12:00 खराब हो गयी थी. बच्चों को दस्त के साथ शरीर में ऐंठन व कंपकपी हो रही थी. परिजनों ने रॉकी को जोड़ाफाटक स्थित पाटलिपुत्र नर्सिंग होम तथा पीएमसीएच ले गये, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. बच्चे की मौत से गुस्साये परिजन व स्थानीय लोग पड़ोस की एक 65 वर्षीया महिला को घर से निकाल कर पिटाई करने लगे.
उनका कहना था कि यह महिला डायन है, इसी ने जादू टोना कर बच्चे को मार डाला है. सूचना पाकर धनसार पुलिस पहुंची और महिला को अपने कब्जे में कर धनसार थाना ले गयी. इधर, बच्चे की मौत से आक्रोशित होकर पुराना स्टेशन के दर्जनों लोग धनसर थाना में जाकर हंगामा करने लगे. लोगों का कहना था कि उस डायन को पकड़ कर लाइए, वही बच्चे को जिंदा करेगी. लोगों ने थाना के पास धनबाद-झरिया मुख्य मार्ग को जाम कर दिया, तब पुलिस ने लाठियां चटका कर जाम हटाया.
… और पुलिस ने बचा ली महिला की जान : जिस तरह से भीड़ महिला की पिटाई कर रही थी कि यदि पुलिस मौके पर नहीं पहुंचती तो उसकी जान चली जाती. हालांकि महिला के पुत्र ने मां को बचाने की काफी मशक्कत की थी.
बच्चे को बचाने के लिए कराते रहे जादू टोना : मृत बच्चे को जीवित करने के लिए परिजन शव को अपने घर के पास रख जादू टोना कराते रहे. कई ओझा के पास झाड़-फूंक कराते रहे. अंततः पुलिस के हस्तक्षेप के बाद दफनाया गया.