धनबाद : वर्तमान में बीसीसीएल अपने लक्ष्य से काफी पीछे चल रहा है. नो प्रोफिट नो लोस के लिए कंपनी को प्रतिदिन 90 हजार टन उत्पादन करना होगा, जबकि वर्तमान में 45 से 50 हजार टन ही कोयला उत्पादन हो रहा है. ऐसी स्थिति में खर्च में कटौती करना अति आवश्यक है. इसलिए एरिया प्रबंधन […]
धनबाद : वर्तमान में बीसीसीएल अपने लक्ष्य से काफी पीछे चल रहा है. नो प्रोफिट नो लोस के लिए कंपनी को प्रतिदिन 90 हजार टन उत्पादन करना होगा, जबकि वर्तमान में 45 से 50 हजार टन ही कोयला उत्पादन हो रहा है. ऐसी स्थिति में खर्च में कटौती करना अति आवश्यक है. इसलिए एरिया प्रबंधन संडे ड्यूटी में कम से कम 30 प्रतिशत की कटौती सुनिश्चित करे. बजट के मुताबिक ही मैन शिफ्टिंग करें.
बजट से अधिक संडे खर्च करने से अतिरिक्त राशि का भुगतान भुगतान नहीं होगा. ये बातें बीसीसीएल के निदेशक (वित्त) समीरन दत्ता ने कही. वह गुरुवार को कंपनी मुख्यालय में आयोजित महाप्रबंधक समन्वय (को-ऑर्डिनेशन) की बैठक में बोल रहे थे. उन्होंने कहा कि ऐसी व्यवस्था तैयार की जा रही है, जिससे बजट से अधिक खर्च करने पर अतिरिक्त राशि का भुगतान सिस्टम विभाग से स्वत: कट जायेगी.
इस दौरान उन्होंने बंद खदानों में संडे ड्यूटी बंद करने तथा एरिया प्रबंधन को रेवन्यू की बजाय कैपिटल बजट पर अधिक से अधिक राशि खर्च करने पर जोर दिया. इस दौरान सभी निदेशक, कंपनी मुख्यालय एरिया व एरिया के सभी जीएम मौजूद थे.
- बजट से अधिक मैन शिफ्टिंग पर अतिरिक्त राशि का नहीं होगा भुगतान
- नो प्रोफिट नो लॉस के लिए प्रतिदिन 90 हजार टन उत्पादन जरूरी
- अगस्त माह में शत प्रतिशत कर्मियों को शिफ्टिंग कराने का निर्देश
- रेवेन्यू की बजाय कैपिटल बजट पर अधिक राशि खर्च करने पर दिया जोर
- प्रधानमंत्री के 100 दिन के एजेंडा पर हुई विस्तृत चर्चा
अगस्त में पूरा करें शिफ्टिंग कार्य : डीपी
निदेशक (कार्मिक) आरएस महापात्रा ने कहा एरिया प्रबंधन भू-धंसान व अग्नि प्रभावित क्षेत्र में रहे बीसीसीएल कर्मियों को अविलंब सुरक्षित स्थान पर शिफ्ट कराये. कोल बियरिंग एरिया में रह रहे कर्मियों को नन-कोल बियरिंग एरिया में बने कंपनी आवास में अगस्त माह तक हर-हाल में शिफ्टिंग काम को पूरा करें. उन्होंने बायोमीट्रिक उपस्थिति पर भी जोर दिया.
शत-प्रतिशत क्रश कोयला डिस्पैच करें : प्रसाद
बीसीसीएल के निदेशक तकनीकी (परिचालन) पीएम प्रसाद ने कहा अप्रैल से 31 जुलाई तक कंपनी का उत्पादन लक्ष्य 10.83 मिलियन टन व 11.31 मिलियन टन कोयला डिस्पैच का लक्ष्य था. कंपनी अपने वार्षिक उत्पादन लक्ष्य का 75 प्रतिशत उत्पादन व 87 प्रतिशत डिस्पैच किया है. इसलिए एरिया प्रबंधन हर-हाल में लक्ष्य के मुताबिक कोयला उत्पादन करे.
कमांड एरिया में रहे जीएम, एजेंट व मैनेजर : राकेश कुमार
बीसीसीएल निदेशक तकनीकी (योजना व परियोजना) राकेश कुमार ने कहा कि जीएम, एजेंट व मैनेजर अपने कमांड एरिया में रहे, अन्यथा कार्रवाई की जायेगी. उन्होंने अधिकारियों से कंपनी हितों में पूरी ईमानदारी, लगन व पारदर्शिता के साथ अपनी जिम्मेदारियों का निर्वाहन करने की बात कही. कहा कि सीएमपीडीआइ कोल इंडिया से अगल हो गया. बीसीसीएल पर भी खतरा है.