पांच अगस्त तक सूची होगी तैयार : डीसी
Advertisement
जिले के सभी भू-धंसान क्षेत्रों में सर्वेक्षण शुरू
पांच अगस्त तक सूची होगी तैयार : डीसी सुप्रीमो कोर्ट के निर्देश पर कराया जा रहा सर्वे धनबाद : उपायुक्त सह जेआरडीए उपाध्यक्ष अमित कुमार ने कहा है कि आज जिले के सभी भू-धंसान प्रभावित क्षेत्र, जहां अब तक सर्वेक्षण कार्य शुरू नहीं हो पाया था, में सर्वे शुरू हो गया. क्षेत्र के लोग भी […]
सुप्रीमो कोर्ट के निर्देश पर कराया जा रहा सर्वे
धनबाद : उपायुक्त सह जेआरडीए उपाध्यक्ष अमित कुमार ने कहा है कि आज जिले के सभी भू-धंसान प्रभावित क्षेत्र, जहां अब तक सर्वेक्षण कार्य शुरू नहीं हो पाया था, में सर्वे शुरू हो गया. क्षेत्र के लोग भी इसमें सहयोग कर रहे हैं. शनिवार को डीसी ने पत्रकारों को बताया कि आज से शुरू सर्वेक्षण अभियान पांच अगस्त तक चलेगा.
इसके बाद ही पता चलेगा कि वास्तव में कितने लोग प्रभावित इलाकों में रह रहे हैं. सुप्रीम कोर्ट के निर्देश पर यह सर्वे हो रहा है. कहा कि प्रभावित क्षेत्र के लोगों के डिमांड की जानकारी ली जा रही है. उन मांगों को ऊपर तक पहुंचाया जायेगा. बेलगड़िया में, जहां भू-धंसान प्रभावितों को पुनर्वासित किया जा रहा है, में जो भी मूलभूत सुविधाएं संभव होंगी उपलब्ध कराया जायेगा. खासकर मेडिकल व शिक्षा संबंधी सुविधाएं दी जायेंगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement