गोविंदपुर : गोविंदपुर पुलिस ने शनिवार को कुरची मोड़ से एक वैन पर 1500 देशी शराब का पाउच समेत विजयकांत मंडल को गिरफ्तार किया है. थाना प्रभारी मनोज कुमार ने बताया कि बलियापुर के दूधिया गांव निवासी विजयकांत मंडल जेएच 10 एएस नंबर की वैन पर देशी पाउच 10 बोरा में भर मारुति में लाद कर गोविंदपुर होते हुए निरसा जा रहा था. वह निरसा की दुकानों में इसकी आपूर्ति करता था.
एक बोरा में 150 पाउच है. प्रति पाउच 180 एमएल शराब है. थाना प्रभारी की सूचना पर जिला मुख्यालय से उत्पाद विभाग की टीम पहुंची. गोविंदपुर पुलिस ने जब्त शराब, वाहन एवं पकड़े गये व्यक्ति को उत्पाद इंस्पेक्टर महेंद्र देव सिंह एवं दारोगा सन्नी तिर्की को सौंप दिया. उत्पाद इंस्पेक्टर श्री सिंह ने बताया कि इस संबंध उत्पाद अधिनियम के 47 तहत मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तार व्यक्ति को जेल भेजा जायेगा. गिरफ्तार विजयकांत मंडल बलियापुर के लाइसेंसी शराब दुकान का मैनेजर है.