17.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आवास आवंटन में किया जा रहा है भेदभाव : इनमोसा

केंदुआ : माइनिंग सरदार व ओवरमैन को बी टाइप आवास आवंटन को लेकर इनमोसा केंद्रीय समिति की बैठक रविवार को गोधर में हुई. मौके पर इनमोसा बीसीसीएल अपर महामंत्री कुश कुमार सिंह ने कहा कि ओवरमैन या माइनिंग सरदार ग्रेड सी के अधीन कार्य करने वाले कर्मियों को भी बी टाइप आवास आवंटित किया जा […]

केंदुआ : माइनिंग सरदार व ओवरमैन को बी टाइप आवास आवंटन को लेकर इनमोसा केंद्रीय समिति की बैठक रविवार को गोधर में हुई. मौके पर इनमोसा बीसीसीएल अपर महामंत्री कुश कुमार सिंह ने कहा कि ओवरमैन या माइनिंग सरदार ग्रेड सी के अधीन कार्य करने वाले कर्मियों को भी बी टाइप आवास आवंटित किया जा रहा है तो फिर ओवरमैन और माइनिंग सरदार ग्रेड सी के साथ कंपनी क्यों भेदभाव कर रही है.

उन्होंने कहा कि कंपनी के ऐसे कृत्य से ओवरमैन और माइनिंग सरदार में कार्य के प्रति रुचि कम होगी, जिसका सीधा असर सुरक्षा एवं उत्पादन पर पड़ेगा. श्री सिंह ने कहा कि कंपनी के 1000 से भी ज्यादा आवास बने हुए हैं, लेकिन फायर एरिया में रहने वाले ओवरमैन/माइनिंग सरदार को क्वार्टर आवंटित नहीं किया जा रहा है.
उन्होंने आवास आवंटन के मामले को कुछ दिनों पूर्व बीसीसीएल के उच्च अधिकारियों के समक्ष रखा था. उन्होंने कहा कि आवास आवंटन के मामले में प्रबंधन सकारात्मक पहल करे, अन्यथा इनमोसा चरणबद्ध आंदोलन करेगा. बैठक में इनमोसा बीसीसीएल उपाध्यक्ष अजीत कुमार सिंह, एमपी चौहान, विजय कुमार, अशोक कनौजिया, ओमकार सिंह सहित केंद्रीय समिति के सदस्य उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें