22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सिजुआ में फायरिंग से सनसनी

सिजुआ : सिजुआ में रविवार को फायरिंग की घटना के बाद सनसनी फैल गयी. लोग अपने-अपने घरों में कैद हो गये. फायरिंग समाजवादी नेता केबी सहाय के घर के समीप की गयी. सूचना मिलने पर जोगता पुलिस मौके पर पहुंच छानबीन में जुट गयी. लोगों से पूछताछ भी की. जोगता थानेदार सीपी सिंह ने कहा […]

सिजुआ : सिजुआ में रविवार को फायरिंग की घटना के बाद सनसनी फैल गयी. लोग अपने-अपने घरों में कैद हो गये. फायरिंग समाजवादी नेता केबी सहाय के घर के समीप की गयी. सूचना मिलने पर जोगता पुलिस मौके पर पहुंच छानबीन में जुट गयी. लोगों से पूछताछ भी की. जोगता थानेदार सीपी सिंह ने कहा कि गोली नहीं चली है. घटनास्थल का बारीकि से निरीक्षण किया गया.

लोगों से पूछताछ भी की, मगर किसी ने भी गोली चलने की बात नहीं स्वीकार की. सब झूठा और पूरी तरह अफवाह है. पुलिस ने एक चार पहिया वाहन को खड़ा पाया, जिसमें बड़ी रकम रखी हुई थी. छानबीन में पता चला कि पैसा मजदूरों के भुगतान के लिए था. कागजात प्रस्तुत करने के बाद वाहन को मुक्त कर दिया गया.
जानकार बताते हैं कि वर्चस्व और रंगदारी को लेकर जोगता साइडिंग में लंबे अर्से से तनाव की स्थिति बनी हुई है. दो राजनीति दलों के कार्यकर्ता हमेशा से एक-दूसरे का विरोध करते रहे हैं. एक दल के कार्यकर्ता ने बंगला पर जबरन कब्जा और ईंट चोरी की शिकायत जोगता पुलिस में की थी. इससे दूसरे दल के कार्यकर्ता नाराज थे.
फायरिंग की घटना इसी कड़ी का हिस्सा मानी जा रही है. समाजवादी नेता केबी सहाय ने पूछे जाने पर फायरिंग की घटना से इंकार किया. कहा कि उन्हें कोई जानकारी नहीं है. वहीं श्री सहाय के छोटे पुत्र बबलू सहाय ने कहा कि वह उस वक्त घर में ही थे. उन्होंने फायरिग की आवाज सुनी.
जदयू नेता के पिता ने की है शिकायत
पूर्व विधायक जलेश्वर महतो के करीबी विकास सिंह के पिता दीनानाथ सिंह ने जबरन घर की ईंट तोड़कर ले जाने का आरोप एक राजनेता के कुछ समर्थकों पर लगाया है. ऑनलाइन शिकायत में कहा है कि बीसीसीएल की आवास संख्या एमएल-1254 में रहते हैं. इसे चंदन नामक युवक ने क्षतिग्रस्त कर दिया. मकान की ईंट व अन्य सामग्री लेकर अवैध रूप से मकान बना रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें