धनबाद : केंद्र सरकार के मिशन 100 डेज के तहत धनबाद रेल मंडल के वाणिज्य विभाग ने भी कई कार्यक्रम तैयार किये हैं. अभी तक धनबाद, गोमो व अन्य बड़े स्टेशनों पर यात्रियों को वाइ फाइ की सुविधा दी गयी है, लेकिन अब वाणिज्य विभाग 100 दिनों के अंदर 64 स्टेशनों पर वाइ फाइ की सुविधा बहाल करने जा रही है.
इसमें ए वन, ए ग्रेड, बी व सी ग्रेड के स्टेशन से सफर करने वाले यात्री भी इसका लाभ उठा सकेंगे.धनबाद स्टेशन सहित 19 स्टेशनों पर एटीएम मशीन लगायी जायेगी. इसके लेकर तीन बार टेंडर निकाला गया, लेकिन एक भी संवेदक नहीं आये. अब फिर से टेंडर निकाला जायेगा. इसके साथ ही कई स्टेशनों पर वीडियो वाल टीवी लगाया जायेगा. इसमें डालटेनगंज, धनबाद, गोमो, पारसनाथ, कोडरमा व सिंगरौली शामिल है.
संपन्न यात्रियों से रेल करेगा आग्रह : इंडियन रेलवे संपन्न यात्रियों से ट्रेन टिकट पर मिल रही सब्सिडी छोड़ने का आग्रह करने जा रही है. धनबाद रेल मंडल अब सभी वीआइपी ट्रेन से लेकर अन्य ट्रेनों के यात्रियों से यह आग्रह करेंगे कि वह रेल टिकट पर मिलने वाले सब्सिडी को छोड़ दें, जिससे रेलवे की आय बढ़ेगी. यह काम धनबाद रेल मंडल के वाणिज्य विभाग 100 दिनों की योजना में करेगी.